25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

रेलवे स्टेशन से इस हालत में पकड़ी गईं आसाराम की महिला समर्थक, करने जा रही थीं ये कांड

चार महिलाओं सहित दो अन्य समर्थक पकड़े पुलिस ने

Google source verification

जोधपुर . आसाराम मामले पर बुधवार को फैसला आना है, एेसे में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड सहित हर चौराहे पर पुलिस के जवान तैनात है। पुलिस किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुस्तैद है। एेसे में जोधपुर में अलग-अलग जगहों से आसाराम के समर्थकों को पकड़ा गया हैं। राजकीय रेलवे पुलिस थाना के बाहर से चार महिला समर्थक को पकड़ा, रेलवे सुरक्षा बल के अनुसार महिलाएं उत्तर प्रदेश, एक ग्वालियर और आगरा से आई हुई है। पुलिस का अंदेशा हैं कि चारों महिलाएं आसाराम सर्मथक हैं। वहीं महिलाओं का कहना है कि वे जोधपुर में कपड़ों की खरीदारी करने के लिए आई हुई है। जबकि महिलाएं पुलिस की पूछताछ में अस्पष्ट जवाब दे रही है फिलहाल पुलिस ने उनको रेलवे पुलिस थाना में रोके रखा है। महिलाओं ने पत्रिका के साथ भी बातचीत की लेकिन वो खुलकर आसाराम के समर्थन में नहीं आ रही है लेकिन बातचीत से लग रहा है कि वह आसाराम के लिए ही जोधपुर आई है। बुधवार सुबह से आसाराम के कुल दस समर्थक पकड़े गए हैं, जिसमें चार महिलाओं को रेलवे स्टेशन से, एक समर्थक को जेल के बाहर से और एक पाल से व पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ ने रेलवे स्टेशन के बाहर 3 और मोहन पुलिया से एक सहित चार आसाराम समर्थकों को पकड़ा है।