7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत बोले- राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस चल रहा, अधिकारी डेंगू से मर रहे… मंत्री इस्तीफा दे रहा

Rajasthan Politics: अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। कोई मंत्री इस्तीफा दे रहा है, कोई मनाने में लगा हैै।

less than 1 minute read
Google source verification
Ashok Gehlot said – there is no government but a circus going on in Rajasthan

पूर्व सीएम अशोक गहलोत

जोधपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जोधपुर पहुंचे। उन्होंने यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत की व शोक सभाओं में शामिल हुए। उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में राजस्थान सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। कोई मंत्री इस्तीफा दे रहा है, कोई मनाने में लगा हैै। गवर्नेंस पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह फेल है। अधिकारी और लोग डेंगू से मर रहे हैं। यहां सीएम भजनलाल शर्मा पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अब दिल्ली अप-डाउन करना बंद करें। प्रदेश की जनता का ख्याल रखें।

यह भी पढ़ें : Rajasthan By Election 2024: उपचुनाव में ये होंगे कांग्रेस उम्मीदवार! राजस्थान की इस सीट के लिए नाम फाइनल

संजीवनी मामले पर ये बोले गहलोत

संजीवनी मामले पर पूछे गए सवाल पर कहा कि मैंने इस मामले में एक्स पर अपना पक्ष रख दिया था। जिसमें गहलोत ने कहा था कि एसओजी ने हाईकोर्ट में यू-टर्न ले लिया। उन्होंने कहा कि जोधपुर में विश्वविद्यालय हमने खोले, लेकिन सभी काम रोक दिए गए। दिव्यांग यूनिवर्सिटी खोली थी, उसका पता ही नहीं है। हम विपक्ष में हैं, विपक्ष में रहकर भूमिका अदा करेंगे।

कांग्रेस के समर्थन में माहौल हरियाणा में एग्जिट पोल को लेकर गहलोत ने कहा कि इससे साफ पता चल रहा है कि कांग्रेस के समर्थन में अब फिर से माहौल बन रहा है। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही राजस्थान वाली योजनाएं लागू करने की बात कही। गौरतलब है कि गहलोत को हरियाणा चुनाव में सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया था।