13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कड़ाके की ठंड में रेतीले टीलों से गुजरते हुए अश्विन नाइक और सुरेश राणा ने जीता एक्स्ट्रीम कैटेगरी का खिताब, 15वीं मारुति सुजुकी डेजर्ट स्टॉर्म रैली

15वीं मारुति सुजुकी डेजर्ट स्टॉर्म रैली में कड़ाके की ठंड में रेतीले टीलों से गुजरते हुए सुरेश राणा एवं अश्विन नाइक चैंम्पियनशिप अपने नाम कर ली। राजस्थान के ‘द ब्लू सिटीÓ जोधपुर में शनिवार को रैली समपन्न होने के बाद विजेताओं को ट्रॉपी प्रदान की गई। एक्स्ट्रीम कैटेगरी में नेविगेटर अश्विन नाइक के साथ मारुति […]

2 min read
Google source verification

image

Harshwardhan Singh Bhati

Feb 05, 2017

 Ashwin-Suresh Wins Desert Storm Rally

Ashwin-Suresh Wins Desert Storm Rally

15वीं मारुति सुजुकी डेजर्ट स्टॉर्म रैली में कड़ाके की ठंड में रेतीले टीलों से गुजरते हुए सुरेश राणा एवं अश्विन नाइक चैंम्पियनशिप अपने नाम कर ली। राजस्थान के 'द ब्लू सिटीÓ जोधपुर में शनिवार को रैली समपन्न होने के बाद विजेताओं को ट्रॉपी प्रदान की गई।

एक्स्ट्रीम कैटेगरी में नेविगेटर अश्विन नाइक के साथ मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ड्राइव करते हुए सुरेश राणा ने यह दूरी 11 घंटा 50 मिनट 44 सेकंड में तय की। उन्होंने मुकाबले में अन्य सभी को काफी पीछे छोड़ दिया। रैली का यह अंतिम और रात का चरण कुल लगभग 150 किमी का था। प्रतिभागियों के लिए रात की कड़ाके की ठंड में रेतीले टीलों से गुजरना कड़ी चुनौती थी। रैली के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने जैसलमेर से जोधपुर तक कुल लगभग 500 किमी की दूरी तय की।

एंड्योरेंस कैटेगरी में निकुंज और शुभ्रजीत की जीत

एंड्योरेंस कैटेगरी में जीत का सेहरा निकुंज तोशनीवाल और को-ड्राइवर शुभ्रजीत दत्त को मिला। एक्स्पलोर कैटेगरी में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा ड्राइव करते कार्तिक मारुति और एस. शंकर आनंद मुख्य विजेता बने। मोटो कैटेगरी में टीवीएस ड्राइव करते आर नटराज विजेता बने।

ब्राण्ड के रूप में बनी पहचान

इस आयोजन को एक और बड़ी उपलब्धि बताते हुए विनय पंत, असिस्टेंट वाइस प्रेसिड़ेंट मार्केटिंग मारुति सुजुकी ने कहा हर आयोजन के संग प्रतिभागियों की संख्या बढ़ रही है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। इनमें प्रतिभागियों की खेल भावना देख कर हमारी खुशियां और बढ़ जाती हैं। इससे मारुति सुजुकी डेजर्ट स्टॉर्म की एक ब्राण्ड के रूप में अलग पहचान बन गई है।

मारुति सुजुकी डेज़र्ट स्टॉर्म-2017 थार डेज़र्ट के इर्द-गिर्द लगभग 2000 किमी की रैली है। 6 दिनों की रैली को नोएडा से झंडी दिखा कर रवाना किया गया। हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर से गुजरते हुए रैली जोधपुर में समपन्न हुई। मारुति सुजुकी के जनरल मैनेजर कमर्शियल बिजनेस भुवन धीर ने कहा कि मारुति सुजुकी पिछले 15 सालों से भारत में मोटर स्पोट्र्स को बढ़ावा दे रही है। मोटरस्पोट्र्स के दीवानों, शौकिया या प्रोफेशनल सभी के लिए मारुति सुुजुकी के ये आयोजन रोमांचक होते हैं।