30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

मलेशिया में रजत पदक जीतने वाले एएसआई मनोहरसिंह पहुंचे जोधपुर, स्वागत करने उमड़ा शहर

एशियाई पैसिफिक मास्टर्स गेम्स 2018 में वेट लिफ्टिंग में जीता था पदक  

Google source verification

फोटो व वीडियो : एस के मुन्ना/जोधपुर. मलेशिया के पेनांग में सम्पन्न एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स 2018 में वेट लिफ्टिंग में रजत पदक जीतने वाले जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एएसआई मनोहर सिंह सांखला सोमवार सुबह जोधपुर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर उनके प्रशंसकों व शहरवासियों ने पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया। बाद में रैली निकाल कर मगरा पूंजला स्थित घर पहुंचाया गया। पुलिस परामर्श केन्द्र में पदस्थापित एएसआई मनोहर सिंह सांखला ने गत नौ सितम्बर को पेनांग में आयोजित वेट लिफ्टिंग में 225 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता था। एक लिफ्ट में असफल रहने की वजह से वो स्वर्ण जीतने से चूक गए थे। मात्र पांच किलो अधिक वजन उठाने वाले ईरान के वेट लिफ्टर को स्वर्ण पदक मिला था। एएसआई मनोहर सिंह सांखला मलेशिया से रविवार को दिल्ली पहुंचे, जहां से मण्डोर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर सोमवार सुबह 7.30 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन की तरफ से स्वागत किया गया। बाद में रैली के रूप में सोजती गेट, पावटा, महामंदिर, भदवासिया, लालसागर स्थित हर्षिल जिम होकर घर पहुंचे।