
बचपन में योग से जुड़े, 21 साल की उम्र तक कई मैडल, एडवांस योग के मास्टर का लक्ष्य अगला ओलंपिक
जोधपुर। अभी हर कोई ओलम्पिक की बात कर रहा है, लेकिन शहर का एक युवा ऐसा भी है जो अगले ओलंपिक में योग के जरिये भारत का परचम फहराने की तैयारी कर रहा है। यह है 21 साल के धीरज शर्मा। बचपन में ही दादाजी की प्रेरणा से योग से जुड़े। 14 साल की उम्र में पहली राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली योग प्रतियोगिता का हिस्सा बने। इसके बाद पिछले सात में कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदम-मैडल जीत चुके हैं।
शहर के देवी रोड क्षेत्र में रहने वाले धीरज अभी एडवांस योगा सीखते और सिखाते भी हैं। धीरज ने विद्या भारती स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और मैडल जीते। 2019 में राजस्थान स्टेट योगा स्पोर्टस चैम्पियनशिप में मैडल हासिल किया। इसके बाद 2019-20 में ही योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्टस चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड मैडल जीता। इसी वर्ष राजस्थान इंडिविजुअल योगासन स्पोर्टस चैम्पियनशिप में भी मैडल प्राप्त किया है। अब वे अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता व ओलम्पिक के लिए प्रशिक्षक गजरातसिंह के नेतृत्व में गोशाला मैदान में तैयारी कर रहे हैं।
Published on:
21 Jul 2021 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
