9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

45 लाख रुपए से भरा एटीएम दो मिनट में उखाड़ा

- तिंवरी में सीनियर सैकण्डरी स्कूल के सामने स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा का एटीएम चोरी का प्रयास- जाग होने के अंदेशा अथवा भारी-भरकम होने से मशीन छोडक़र भागे, रुपए सुरक्षित- रैकी करने के बाद नकाबपोश तीन युवकों की हिमाकत

Google source verification

जोधपुर.
मथानिया थानान्तर्गत तिंवरी कस्बे में स्टेशन रोड पर सीनियर सैकण्डरी स्कूल के सामने बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम को नकाबपोश तीन युवकों ने शनिवार तडक़े 3.37 बजे पर लोहे की सांकल लगाकर उखाड़ लिया। चार-पांच क्विंटल भारी मशीन व आस-पास ग्रामीणों के जागने का अंदेशा होने पर तीनों चोर मशीन को वहीं छोडक़र भाग निकले। इससे मशीन में रखे 45 लाख बीस हजार रुपए चोरी होने से बच गए।

सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर के अनुसार तिंवरी में बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम में शुक्रवार देर रात रैकी करने के बाद शनिवार तडक़े 3.35 बजे तीन व्यक्ति बोलेरो पिकअप लेकर आए। नकाबपोश दो युवक लोहे की सांकल लेकर एटीएम में घुसे। उन्होंने मशीन के चारों तरफ सांकल बांध दी और बोलेरो पिकअप से खींचकर मशीन को जमीन से उखाड़ लिया। मशीन एटीएम का दरवाजा तोडक़र बाहर आ गई। चोर गैंग ने मशीन को उठाकर पिकअप में डालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इतने में एक गाड़ी आई तो डर के मारे दोनों युवक गायब हो गए। कुछ देर बाद दोनों दुबारा आए, लेकिन भारी-भरकम होने से मशीन को वहीं छोडक़र भाग निकले।
सुबह उजाला होने पर आस-पास के लोग घरों से बाहर निकलने लगे तो एटीएम में तोड़-फोड़ व मशीन जमीन से उखड़ी देख पुलिस को सूचना दी।

एडीसीपी डॉ तेजपालसिंह, एसीपी दिवाकर व थानाधिकारी डॉ गौतम डोटासरा मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू की। बैंक के शाखा प्रबंधक मौके पर आए। मथानिया थाने में एटीएम में तोड़-फोड़ व चोरी के प्रयास का मामला दर्ज किया। जांच के बाद मशीन में रखे45,20,800 रुपए सुरक्षित मिले।
रैकी के ढाई घंटे बाद किया प्रयास

जांच में सामने आया कि एटीएम मशीन को उखाडऩे के लिए चोर गैंग बिना नम्बर की बोलेरो पिकअप लेकर आए थे। रात 1.11 बजे एक नकाबपोश ने एटीएम में आकर रैकी की थी। इस दौरान उसने मोाबइल पर भी किसी से बात की थी। फिर तीनों युवक तडक़े 3.11 बजे दुबारा एटीएम पहुंचे। दो युवकों ने चोरी के लिए मशीन की जांच की। चोरों ने 3.35 बजे पर लोहे की सांकल एटीएम मशीन के चारों तरफ लगाई और पिकअप से खींचकर दो मिनट में उखाड़ ली।
फुटेज व तकनीकी पहलूओं से तलाश

चोरों ने वारदात के दौरान एटीएम में लगा एक सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया था। हालांकि एटीएम के बाहर व अंदर लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई। चोर के पास बिना नम्बर की पिकअप थी। पुलिस फुटेज व तकनीकी पहलूओं से जांच की जा रही है।

एटीएम में ४५ लाख रुपए, फिर भी गार्ड गायब
एटीएम मशीन में पैंतालिस लाख बीस हजार से अधिक रुपए रखे थे। चूंकि एटीएम में जमा राशि बीमित है। इसलिए सुरक्षा के नाम पर इंतजाम शून्य थे। कोई गार्ड तक तैनात नहीं था। इस संबंध में पुलिस कई बार बैंक प्रबंधन को पत्र लिखकर गार्ड लगाने का आग्रह कर चुकी है।

आधुनिक तकनीक की मशीन तोडऩा मुश्किल
पुलिस का कहना है कि एटीएम मशीन का वजन चार से पांच क्विंटल है और उसे उठाकर ले जाने के लिए चालक सहित तीन चोर मौके पर थे। एेसे में वो मशीन उठा नहीं पाए होंगे। वहीं, एटीएम मशीन नई तकनीक की है। इसे तोडक़र रुपए निकालना लगभग असंभव है।

तीन साल पूर्व भी यही एटीएम उखाड़ ले गए थे चोर
बाबा रामदेव मेले के दौरान श्रद्धालुओं के भेष में आए चोर गैंग ने तीन साल पूर्व बैंक ऑफ बड़ोदा के इसी एटीएम को उखाडक़र वैन ले गए थे। आस-पास के ग्रामीणों के देख लेने पर पुलिस ने पीछा कर करवड़ के पास कार रोककर एटीएम मशीन बरामद कर ली थी।