
जोधपुर . बनाड़ जाने वाली मुख्य रोड पर पेट्रोल पंप के पास पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम गुरुवार तड़के चोरों ने सिर्फ बारह मिनट में न सिर्फ उखाड़ लिया बल्कि धक्का देकर सीढि़यों से बाहर तक ले आए। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे से दिल्ली में मॉनिटरिंग करने वालों ने स्थानीय प्रभारी के मार्फत पुलिस को सूचना दी। नकाबपोश तीन चोर एटीएम को बोलेरो में डाल ले जाते उससे पहले पुलिस वहां पहुंच गई और तीनों वहां से भाग निकले। एटीएम में रखी ९.४९ लाख रुपए सुरक्षित बताए जाते हैं।
बनाड़ थाना पुलिस के अनुसार बनाड़ रोड पर धापी मार्बल व शांति पेट्रोल पंप के पास पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम है, जहां गुरुवार तड़के २.५७ बजे तीन चोर बोलेरो लेकर वहां पहुंचे। मुंह पर रूमाल बांधे तीनों युवक एटीएम में दाखिल हुए और तोड़-फोड़ शुरू कर दी। सिर्फ बारह मिनट यानि ३.०९ बजे उन्होंने न सिर्फ एटीएम मशीन उखाड़ ली बल्कि धक्का दे दो सीढि़यों से बाहर तक ले आए। वे एटीएम मशीन को बोलेरो में डालने की फिराक में थे, लेकिन तभी रात्रि गश्त कर रही बनाड़ थाना पुलिस की जीप उधर आती नजर आई। जिसे देख चोर एटीएम मशीन को वहीं छोड़ बोलेरो लेकर चंपत हो गए। बाद में एटीएम रख-रखाव करने वाली कम्पनी पीएसआई के प्रभारी कैलाश सैन भी मौके पर आए। उन्होंने एटीएम की जांच की। जिसमें रखे ९.४९ लाख रुपए सुरक्षित पाए गए। प्रभारी की तरफ से नोडल पुलिस स्टेशन सरदारपुरा में एटीएम मशीन में तोड़-फोड़ व चोरी के प्रयास की लिखित शिकायत दी गई है। तेरह मिनट में मौके पर पहुंची पुलिस, एटीएम बचा पीएसआई कम्पनी के स्थानीय प्रभारी कैलाश सैन ने बताया कि चोरों ने २.५७ बजे एटीएम में तोड़-फोड़ शुरू की। अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज से दिल्ली में मॉनिटरिंग करने वाले एटीएम सुरक्षाकर्मी ने देखा तो चौंक गया। उसने कैमरे के २वे से चोरों को टोका, लेकिन वे नहीं मानें। तब उसने कम्पनी के कैलाश सैन को फोन किया। सैन ने पुलिस कन्ट्रोल रूम को अवगत कराया। वहां से बनाड़ थाना पुलिस को मौके पर भेजा। रात्रि गश्त कर रही पुलिस सिर्फ तेरह मिनट में मौके पर पहुंच गई। जिससे एटीएम व ९.४९ लाख रुपए चोरी होने से बच गए। बोलेरो लेकर आए थे तीन चोर, फुटेज से तलाश वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के लिए बोलेरो की नाकाबंदी करवाई। साथ ही एटीएम व पास स्थित सभी सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। जिसमें बोलेरो में सवार होकर आए तीन युवक दिखे। जिन्होंने मुंह पर कबूतरी रूमाल बांध रखा था। बोलेरो के पीछे स्टेफनी भी है। जिसके आधार पर तलाश की जा रही है।
Published on:
18 Jan 2018 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
