20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Attack on Police : नेपाल पुलिस पर हमला, लूट की मास्टर नौकरानी सहित दो भागे

- मास्टरमाइण्ड की बहन सहित तीन गिरफ्तार, हीरे-सोने के जेवर व विदेशी मुद्रा बरामद- जोधपुर पुलिस की सूचना पर नेपाल पुलिस व क्राइम ब्रांच ने कैलाली में छापेमारी कर तीनों को पकड़ा- नेपाल पुलिस पर हमला कर मुख्य आरोपी नौकरानी व हथकड़ी के बावजूद उसका बहनोई फरार- लूट का अधिकांश सोना, हीरे के जेवर बरामद

Google source verification

जोधपुर।
एयरपोर्ट थानान्तर्गत (Police station Airport) अरविंद नगर से(Arvind nagar) क्टर-बी में हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी (Crime at Handicraft businessman’s house) के बंगले में जहरखुरानी कर करोड़ों रुपए के हीरे और सोने के जेवर (Croes of oranaments stolen) व लाखों रुपए लूट के मामले में जोधपुर पुलिस को शनिवार को महत्वपूर्ण सफलता मिली। जोधपुर पुलिस की सूचना पर नेपाल पुलिस व क्राइम ब्रांच (अपराध शाखा) ने नेपाल के कैलाली में दबिश (Raids in nepal on information of Jodhpur police) दी और नौकरानी की बहन सहित तीन जनों को (Lady servant’s sister and two other arrested) पकड़ लिया। बेशकीमती हीरे-सोने के आभूषण व विदेशी मुद्रा बरामद (Diamond and Gold jwellery and foreign currency recovered) किए गए।नेपाल पुलिस पर हमला कर मुख्य आरोपी नौकरानी व हथकड़ी लगी होने के बावजूद उसका बहनोई फरार हो गए। जोधपुर पुलिस की सूचना नेपाल में यह पहली और बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। (Attack on police in nepal, two accused run away)
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि प्रकरण में नेपाल निवासी लक्ष्मी उर्फ मुन्ना पत्नी कमल बहादुर थापा, धन बहादुर पुत्र बहादुर थापा व मंजिल उर्फ झंकर धामी रिमाण्ड पर हैं। जबकि मास्टर माइण्ड मंजू उर्फ पूजा, लक्की उर्फ भगत उर्फ सागर, खेम बहादुर व शेर बहादुर फरार हो गए थे। जो हिमाचल प्रदेश में पिथौरागढ़ से नेपाल में प्रवेश कर चुके थे। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) नाजिम अली, सहायक पुलिस आयुक्त (केन्द्रीय) लाभूराम व सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) देरावरसिंह के निर्देशन में रिमाण्ड पर चल रहे तीनों आरोपियों से सख्त पूछताछ में फरार आरोपियों के नेपाल के कैलाली जिले में छुपे होने के सुराग मिले। जो नेपाल बोर्डर पर तलाश में जुटे रातानाडा थानाधिकारी सत्यप्रकाश व उदयमंदिर थानाधिकारी लेखराज को दिए गए। जोधपुर पुलिस नेपाल पहुंची, जहां के पुलिस अधिकारियों को आरोपियों के छुपे होने के बारे में सूचना दी।
तत्पश्चात नेपाल पुलिस व क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से कैलाली जिले के अतरिया में नौकरों के ठिकानों पर छापे मारे, जहां से नेपाल निवासी भरत बहादुर पुत्र भैरूलाल बोहरा, हरीश पुत्र रूदसिंह बम्ब व मुख्य आरोपी मंजू की बहन ज्योति पुत्री हरख बहादुर को गिरफ्तार कर लिया। मंजू व उसका बहनोई सरदार उर्फ लक्की सिंह भाग गए। मंजू के मकान की तलाशी लेने पर हीरे जवाहारात व सोने के आभूषण बरामद किए गए।
पुलिस पर हमला, हथकड़ी के साथ पुलिस जीप से भागे
एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि नेपाल व स्थानीय क्राइम ब्रांच ने कैलाली में दबिश देकर मंजू व उसके बहनोई सरदार उर्फ लक्की सिंह को पकड़ लिया था। लक्की को हथकड़ी लगा दी गई। तब मंजू जोर-जोर से चिल्लाने लग गई। पुलिस ने उन्हें जीप में बिठा दिया। आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और नेपाल पुलिस पर हमला कर दिया। मंजू व लक्की सिंह को छुड़ाकर ले गए।नेपाल पुलिस ने संबंधित थाने में एफआइआर दर्ज कराई है।
दुबारा दबिश देकर तीन को पकड़ा
हमले के बाद नेपाल पुलिस एकबारगी लौट आई। फिर पूरी तैयारी के साथ दुबारा बस्ती में दबिश दी, जहां से भरत, हरीश व मंजू की बहन ज्योति को पकड़ा गया। भगत नेपाल पुलिस का भी वांटेड है।
पुलिस का दावा, अधिकांश जेवर बरामद, डायमण्ड अंगूठी भी
गत 5 नवम्बर की देर रात नेपाली नौकरों ने खाते में विषाक्त पदार्थ मिलाकर हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी अशोक चोपड़ा, उनकी बेटी व दो चालकों को बेहोश कर दिया था। फिर करोड़ों के सोने व हीरे जडि़त आभूषण व लाखों रुपए लूटकर व्यवसायी की कार में भाग गए थे। नागौर पुलिस की मदद से कुचामन में व्यवसायी की कार, तिजोरी, दो लेपटॉप, मोबाइल, घडि़यां व 1.22 लाख रुपए बरामद किए गए थे। मददगार अमरसिंह को गिरफ्तार किया गया था। गत छह नवम्बर को गुरुग्राम में शकरपुरा से लक्ष्मी उर्फ मुन्ना, धन बहादुर थापा व मंजिल को भी गिरफ्त में लिया गया था।अब नेपाल के कैलाली में भी हीरे व सोने के जेवर और एक बेशकीमती अंगूठी बरामद की गई है। पुलिस का दावा है कि लूट का अधिकांश सोना व हीरे जडि़त जेवर बरामद कर लिए गए हैं।कार्रवाई में निरीक्षक सत्यप्रकाश बिश्नोई व लेखराज सिहाग, एएसआइ परमेश्वर, हेड कांस्टेबल कानसिंह, कांस्टेबल पूनाराम, लादाराम व बजरंगसिंह शामिल थे।
आरोपियों को जोधपुर लाने को लेंगे इंटरपोल की मदद
नेपाल पुलिस ने भरत, हरीश व ज्योति को गिरफ्तार किया है। मंजू व बहनोई लक्कीसिंह अन्य की तलाश की जा रही है। पकड़ में आने वाले तीनों आरोपियों के साथ-साथ बरामद जेवर को भारत लाने के लिए जोधपुर पुलिस ने नेपाल की काठमांडू पुलिस को पत्र लिखा है। नेपाल पुलिस से आरोपी व जेवर सौंपने का आग्रह किया गया है। नेपाल पुलिस यदि उन्हें भारत को नहीं सौंपती है तो पुलिस मुख्यालय के मार्फत इंटरपोल की मदद ली जाएगी।