19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयर हॉस्टेस से प्रेम विवाह करने वाले युवक पर हमला

- युवक को मिलने बुलाकर पाइप व डण्डों से पीटा

2 min read
Google source verification
एयर हॉस्टेस से प्रेम विवाह करने वाले युवक पर हमला

एयर हॉस्टेस से प्रेम विवाह करने वाले युवक पर हमला

जोधपुर।
एयर हॉस्टेस से प्रेम विवाह करने वाले एक युवक पर कुछ युवकों ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में प्रथम पुलिया के पास लोहे के पाइप व डण्डों से हमला कर दिया। घायलावस्था में उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवनगर थाने में नामजद युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने बताया कि बालोतरा जिले में समदड़ी निवासी राहुल पुत्र नरेन्द्र कुमार भाटी की कुछ साल पहले 5वीं रोड सरगरा कॉलोनी की एक युवती से जान पहचान हुई थी। फिर दोनों प्रेम करने लगे थे। 14 अक्टूबर 2021 को दोनों गुजरात गए थे, जहां गांधीधाम में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था। यह बात दोनों ने किसी को नहीं बताई थी।
इस बीच, युवती ने गुजरात में एयर हाॅस्टेस का प्रशिक्षण लिया। ट्रेनिंग पूरी होने पर युवती जोधपुर आ गई। तब घरवालों ने एक युवक से युवती की सगाई तय कर दी। इसका पता लगते ही युवती ने राहुल को अवगत कराया। साथ ही सगाई करने वाले युवक के मोबाइल नम्बर भी दिए। राहुल ने युवक को फोन कर प्रेम विवाह करने की जानकारी दी। साथ ही प्रेम विवाह का प्रमाण पत्र भी भेज दिया। तब वह युवक राहुल पर युवती को तलाक देने का दबाव बनाने लगा। इसके लिए वह पीछा भी करता था। गत 11 अक्टूबर को एक युवक ने मिलने के बहाने राहुल को चौहाबो प्रथम पुलिया पर एक वाटिका के बाहर बुलाया था, जहां कुछ युवक उसे मिले। प्रेम विवाह करने की बात पर युवकों ने उस पर हमला कर दिया। लोहे के पाइप व डण्डों से मारपीट की गई। जिससे उसके सिर व पांव में चोट आई। आरोप है कि हमलावरों ने उसका मोबाइल व बीस हजार रुपए छीन लिए। मोबाइल को फोरमेट करने की कोशिश की गई, लेकिन भीड़ अधिक होने से ऐसा नहीं कर पाए व मोबाइल लौटा दिया। उससे तलाकनामे पर जबरन हस्ताक्षर करने का भी प्रयास किया गया। राहुल के साथियों ने बीच बचाव किया तो हमलावर भाग गए।उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाय गया। पुलिस ने पर्चा ब यान के आधार पर विजय सरगरा, अजय, संतोष, अजय चौहान और 7-8 अन्य युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच शुरु की है।