17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRICULTURE UNIVERSITY—कृषि विवि: आगामी दीक्षान्त समारोह में 154 को मिलेगी डिग्रियां

-कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय में 19वीं प्रबंध मण्डल की बैठक

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jan 08, 2023

AGRICULTURE UNIVERSITY---कृषि विवि: आगामी दीक्षान्त समारोह में 154 को मिलेगी डिग्रियां

AGRICULTURE UNIVERSITY---कृषि विवि: आगामी दीक्षान्त समारोह में 154 को मिलेगी डिग्रियां

जोधपुर।

कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय में 19वीं प्रबंध मण्डल की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीआर चौधरी ने विश्वविद्यालय में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी दी। बैठक में विश्वविद्यालय की ओर से नामित सदस्य के रूप में डॉ ईश्वर सिंह , डॉ सीताराम कुम्हार व डॉ एस डी रतनू सहित सहित राज्य सरकार से नामित सदस्य डॉ आर.पी. जांगिड़, डॉ आर.एस. चावड़ा, राजेन्द्र कलवानियां, ललित देवड़ा, कीर्ति सिंह, संभागीय आयुक्त जोधपुर के प्रतिनिधि मांगीलाल मौजूद थे। अंत में कुल सचिव अंजलि यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वर्ष 2023 के कृषि कैलेण्डर का विमोचन भी किया गया।
--

इन विषयों पर हुई चर्चा
- विश्वविद्यालय के आगामी दीक्षान्त समारोह में अकादमिक सत्र 2021-22 तथा दिसम्बर 2022 तक उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों (130 स्नातक, 23 स्नातकोत्तर तथा 1 विद्या वाचस्पति) को डिग्री प्रदान किए जाने के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

- कृषि महाविद्यालय में बी.एस.सी स्नातक (कृषि) के 60 विद्यार्थीयों का एक अतिरिक्त बैच अकादमिक सत्र 2023-24 से प्रारंभ किया जाएगा।
- अकादमिक सत्र 2023-24 से कृषि महाविद्यालय में वर्तमान में संचालित की जा रही स्नातकोत्तर स्तर की शस्य विज्ञान, आनुवांशिकी व पादप प्रजनन, उद्यानिकी, पादप रोग व कीट विज्ञान विषयों की 6 सीटों को बढ़ाकर 8 किया गया है।

- विद्या वाचस्पति स्तर की शस्य विज्ञान, आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन, उद्यानिकी, पादप रोग तथा कीट विज्ञान विषयों की 2 सीटों को बढ़ाकर 4 सीटें की गई है।