26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीलामी ने भरी जेडीए की झोली, विवेक विहार भूखंडों की नीलामी

- ई-नीलामी से 515 लाख से अधिक की आय

less than 1 minute read
Google source verification
नीलामी ने भरी जेडीए की झोली, विवेक विहार भूखंडों की नीलामी

नीलामी ने भरी जेडीए की झोली, विवेक विहार भूखंडों की नीलामी

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण की झोली इस बार भी ई-नीलामी से भर गई है। कोविड फेज के बाद भी लोगों ने बढकऱ नीलामी में हिस्सा लिया है। अब तक 5.15 करोड़ की आय जेडीए को नीलामी के जरिये हुई है।
आयुक्त कमर चौधरी के निर्देश पर जनवरी-फरवरी 2021 ई-नीलामी कार्यक्रम के तहत विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक भूखण्ड़ों की ई-नीलामी की जा रही है।
बुधवार को नीलाम किए जा रहे भूखण्ड़ों के अलावा विवेक विहार के सेक्टर आई, जे, के, एल, एम, एन, बी, सी, डी, ई, के अन्य भूखण्ड़ों तथा व्यवसायिक भूखण्ड़ संख्या 13, खसरा संख्या 269, कुड़ी भगतासनी, मैन पाली रोड़ के लिए भी ईएमडी राशि जमा करवा कर नीलामी में भाग लिया जा सकता है। मंगलवार को प्राधिकरण द्वारा कुल 13 भूखण्ड़ों को ई-नीलामी के माध्यम से नीलाम किया गया।
------
अवैध निर्माण कार्यों को करवाया बंद
जोधपुर। जेडीए अतिक्रमण निरोधक दस्ते की ओर से अवैध, अनाधिकृत निर्माणों एवं अतिक्रमणों पर सख्त कार्रवाई जारी है। दस्ते ने मंगलवार को ग्राम जोधपुर के खसरा संख्या 775/79 शोभावतों की ढ़ाणी में चल रहे अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाया गया।
उपायुक्त दक्षिण राजेन्द्र सिंह चांदावत के निर्देशानुसार दस्ते द्वारा मंगलवार को ग्राम जोधपुर के खसरा संख्या 775/79 शोभावतों की ढ़ाणी स्थित एवरग्रीन नगर के भूखण्ड संख्या 6 एवं 12 का मौका निरीक्षण किया गया। दोनों भूखण्ड़ों पर बिना निर्माण स्वीकृति तथा प्राधिकरण की बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य किया जा रहा था। इस दौरान प्रवर्तन निरीक्षक संतोष पंवार, अनिल शर्मा, करनाराम जाट मौजूद रहे।