
auction news, Jodhpur Development Authority, jodhpur nagar nigam, government offices in jodhpur, government property, jodhpur news
Poornima Bohra/जोधपुर. नगर निगम के सीमा क्षेत्र में जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से सोमवार को आरटीओ ऑफिस के पास स्थित भूखंड की रखी गई नीलामी में कोई खरीददार नहीं पहुंचा। नीलामी को लेकर जेडीए ने भव्य तरीके से टैंट आदि लगाकर इंतजाम किए, लेकिन नीलामी में एक भी बोलीदाता नहीं पहुंचा। हालांकि एक-दो लोग पूछताछ के लिए जरूर आए, लेकिन नीलामी का हिस्सा नहीं बने।
उल्लेखनीय है कि जेडीए ने आरटीओ ऑफिस के पास मुख्य सड़क पर स्थित भदासिया खसरा नंबर 78 के बहुआवासीय भूखंड की नीलामी सोमवार को रखी थी। इस भूखंड को लेकर पिछले कुछ दिनों से नगर निगम और जेडीए दोनों ही अपना-अपना दावा जता रहे थे। ऐसे में शहर के आमजन दोनों की खींचतान के कारण इस नीलामी से दूर नजर आए।
इसलिए लोगों ने बनाई दूरी
भदासिया खसरा नंबर 78 के बहुआवासीय भूखंड की नीलामी को लेकर जेडीए ने भव्य इंतजाम और खूब प्रचार-प्रसार किया। लेकिन उक्त भूखंड के स्वामित्व को लेकर नगर निगम और जेडीए में चल रहे विवाद को लेकर लोगों ने इससे दूरी बनाना उचित समझा। इसके अलावा जेडीए के कामकाज को लेकर पिछला रिकॉर्ड देखा जाए तो जेडीए की योजनाओं के आवंटी सहित नीलामी में भाग लेने वाले कई लोग आए दिन जेडीए का चक्कर काटते नजर आते हैं। इसलिए आमजन में जेडीए की धूमिल छवि अभी तक बरकरार है और इसी वजह से पिछली कई नीलामी भी फ्लॉप साबित हुई है।
5 लाख रुपए रखी गई धरोहर राशि
नीलामी में भाग लेने के लिए 5 लाख रुपए की अमानत राशि रखी गई। वर्तमान में जहां प्रॉपटी का बाजार मंदा है। ऐसे समय में भूखंड की नीलामी की बोली दर भी 50 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर की शुरुआत से रखी गई और भूखंड की साईज 5815.71 वर्गमीटर के अनुसार भूखंड की कीमत भी 29 करोड़ से अधिक आ रही थी।
विवेक विहार में नीलामी आज
जेडीए की ओर से विवेक विहार योजना के सैक्टर बी में स्कूल और अस्पताल के लिए अलग-अलग नीलामी रखी जाएंगी। दोनों की बोली की प्रारंभिक दर 25 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर है। स्कूल की साइज 2810.31 वर्गमीटर और अस्पताल की 1532.90 वर्गमीटर है। दोनों की बोली लगाने के लिए अमानत राशि 5 लाख रुपए रखी गई है।
Updated on:
05 Dec 2017 11:19 am
Published on:
05 Dec 2017 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
