19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTO—डेढ़ माह में शुरू हो जाएगा ऑटोमेटेड कम्प्यूटर ड्राइविंग ट्रेक

- परिवहन आयुक्त रवि जैन से सीधी बात

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jan 29, 2021

RTO---डेढ़ माह में शुरू हो जाएगा ऑटोमेटेड कम्प्यूटर ड्राइविंग ट्रेक

RTO---डेढ़ माह में शुरू हो जाएगा ऑटोमेटेड कम्प्यूटर ड्राइविंग ट्रेक

जोधपुर।

परिवहन आयुक्त व शासन सचिव सचिव रवि जैन ने गुरुवार को चार रीजन जोधपुर, पाली, उदयपुर व चित्तौडगढ़़ के परिवहन अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को राजस्व अर्जन, सड़क सुरक्षा माह, बकाया राशि की वसूली सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। पत्रिका टीम की जैन से बातचीत के अंश---

पत्रिका- दो साल बाद भी ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रेक मूर्तरूप क्यों नहीं ले पाया?

जैन - वाहनों के लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रेक जल्द ही शुरू होने वाला है। पारदर्शिता से ट्रायल कराने के लिए तकनीकी प्रक्रिया के तहत ऑटोमेटेड ड्राइविंग टे्रक पर ट्रायल के बाद परिणाम व अन्य तकनीकी कार्य कम्प्यूटर के माध्यम से होंगे। ट्रायल परिवहन निरीक्षक द्वारा नहीं बल्कि कम्प्यूटर से लिया जाएगा। ऐसे में ट्रायल के दौरान नियमों की पालना करने पर ही लर्निंग लाइसेंस मिल पाएगा।

पत्रिका- ट्रेक का काम कहां अटका, देरी होने से ट्रेक प्ले ग्राउंड बन रहा है?

जैन- ट्रेक लगभग तैयार है। ट्रेक पर सेंसर, कम्प्यूटर सिस्टम, सॉफ्टवेयर आदि तकनीकी काम अटके हुए है। अब कम्पनी आ गई है, और यहां की विजिट भी कर ली है, इसलिए अब यह काम हो जाएगा।

पत्रिका- आरटीओ जर्जर भवन में चल रहा है, स्टाफ नए भवन में कब शिफ्ट होगा?

जैन- नया भवन निर्माणाधीन है। ऊपर वाली मंजिल पर थोड़ा काम बाकी है। जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है और मार्च अंत तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

पत्रिका- बैठक में अधिकारियों को क्या निर्देश दिए?

जैन-- इस वित्तीय वर्ष के पूरे होने में दो माह बाकी है, ऐसे में सभी अधिकारियों को राजस्व अर्जन करने के निर्देश दिए। फ्लाइंग टीमों को ग्राउण्ड लेवल पर काम करने के लिए निर्देशित किया।

पत्रिका-- अवैध वाहनों के संचालन के बारे में क्या कहना है?

जैन- अधिकारियों को अवैध वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने, चालान करने के कहा है। साथ ही, ई- रव्वना के चालान बनाने व उस पर कार्यवाही करने को गंभीरता से लेकर वाहन सीज या चालान करने के निर्देश दिए।

--