27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाॅ राजपुरोहित साहित्य अकादमी के सर्वोच्च पुरस्कार से पुरस्कृत

Sahitya academi

less than 1 minute read
Google source verification
डाॅ राजपुरोहित साहित्य अकादमी के सर्वोच्च पुरस्कार से पुरस्कृत

डाॅ राजपुरोहित साहित्य अकादमी के सर्वोच्च पुरस्कार से पुरस्कृत


जोधपुर. राजस्थानी भाषा के प्रतिष्ठित कवि-आलोचक डाॅ. गजेसिंह राजपुरोहित को उनकी राजस्थानी काव्यकृति ' पळकती प्रीत ' के लिए साहित्य अकादेमी की ओर से मंगलवार को कमानी सभागार में आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार अर्पण समारोह में साहित्य अकादेमी सर्वोच्च राजस्थानी पुरस्कार 2023 से पुरस्कृत किया गया।

अकादमी सचिव के. श्रीनिवास राव ने बताया कि पुरस्कार के अंतर्गत डाॅ.राजपुरोहित को एक लाख रुपए का चेक, प्रशस्ति-पत्र, ताम्र फलक एवं श्रीफल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। ज्ञातव्य है कि साहित्य अकादमी की ओर से पिछले महीने 24 भारतीय भाषाओं में सर्वश्रेष्ठ रचनाओं का चयन किया गया, जिसमें वर्ष 2023 के लिए राजस्थानी भाषा - साहित्य की काव्यकृति ' पळकती प्रीत ' का चयन किया गया था ।
काव्यकृति 'पळकती प्रीत' कोराना काल के दरम्यान डाॅ. गजेसिंह राजपुरोहित द्वारा लिखी गई राजस्थानी काव्यकृति मध्यकालीन प्रेमाख्यान पर आधारित है, जिसमें मूमल- महेन्दरो, ढोला-मारु, जेठवा-ऊजळी, बाघो-भारमली, नरबद- सुपियारदे, सैणी-बीझाणंद, आभल- खींवजी, नागजी-नागवती, जलाल- बूबना, सोरठ - बींझौ, केहर- कंवळ जैसे सुप्रसिद्ध इग्यारह प्रेमाख्यानों को पहली बार नव बोध, मानवीय संवेदना तथा आधुनिक दृष्टी से प्रबंध काव्य में रचा गया है।