scriptशिविर में मलेरिया के बारे में किया जागरूक | Ayurveda university organises awareness camp | Patrika News
जोधपुर

शिविर में मलेरिया के बारे में किया जागरूक

Ayurveda university organises awareness camp

जोधपुरApr 24, 2024 / 08:30 pm

Gajendrasingh Dahiya

जोधपुर. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी जोधपुर के विशेषज्ञ शिक्षक चिकित्सकों की टीम की ओर से बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलबाग में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
होम्योपैथी चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. वृषाली बारब्दे और शिविर प्रभारी डॉ. राजेश कुमार कुमावत ने बताया कि होम्योपैथी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. सपना सालोदिया, डॉ. अंकिता उपाध्याय, प्रशिक्षु दिव्या चौहान और सहायक बेबी कंवर ने विद्यालय प्रधानाचार्य आशा सोलंकी के सहयोग से शिविर का संचालन किया। शिविर में लगभग 52 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। शिविर में संक्रामक बीमारी मलेरिया के बारे में जानकारी दी गई।

Home / Jodhpur / शिविर में मलेरिया के बारे में किया जागरूक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो