
बी फार्मेसी की सेमेस्टर परीक्षाएं 19 से, समय सारणी जारी
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में वर्ष 2020 की बी फार्मेसी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 19 अप्रेल और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 20 अप्रेल से शुरू होगी। इसकी समय सारणी विवि की वेबसाइट पर जारी कर दी गई। परीक्षा के प्रवेश पत्र शीघ्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
एमए, एमकॉम, एमएससी, बीपीएड और एमपीएड प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर 2021 के परीक्षा आवेदन पत्र 16 अप्रेल की शाम से ऑनलाइन शुरू होंगे। आवेदन पत्र बिना विलम्ब शुल्क के साथ 22 अप्रेल तक और 50 रूपए विलम्ब शुल्क से 29 अप्रेल तक ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र की प्रिन्ट कॉपी (हार्ड कॉपी) तीन मई तक सम्बन्धित महाविद्यालय/संकाय में जमा करवा कर ऑनलाइन प्रमाणित एवं सत्यापित करनी आवश्यक है। सभी सम्बद्ध महाविद्यालय में सत्र 2019-20 से स्नातकोत्तर (एमए, एमकॉम, एमएससी) पाठ्यक्रम में सीबीसीएस स्कीम की जगह वार्षिक स्कीम लागू हो चुकी है। ऐसे में केवल प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को ही परीक्षा आवेदन पत्र भरने हैं।
हार्डकॉपी जमा करवाने वालों को ही प्रवेश पत्र
परीक्षा नियंत्रक प्रो केआर गेनवा ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा आवेदन की हार्ड कॉपी संबधित संकाय में जमा करवाई है उन्हीं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
Published on:
12 Apr 2021 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
