17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JNVU में BA LLB की परीक्षा 13 से, आज जारी होंगे प्रवेश पत्र

बीए एलएलबी और एमएड चतुर्थ सेमेस्टर की समय सारणी जारी

less than 1 minute read
Google source verification
jnvu exams news

BA LLB, JNVU law faculty, jnvu exam news, jnvu exam time table, jai narayan vyas university, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के जेएनवीयू पाठ्यक्रम से संचालित बीए/बीबीए एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 13 दिसम्बर से और एमएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 18 दिसम्बर से शुरू होगी। परीक्षा की प्रश्न पत्रवार समय सारणी विवि की अधिकृत वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी होगी। इनके प्रवेश पत्र सोमवार की शाम तक ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. जैताराम विश्नोई ने बताया कि बीएएलएलबी/ बीबीए एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे की पारी में और एमएमड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे की पारी में आयोजित होगी। बीएएलएलबी/बीबीएएलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र पुराना परिसर स्थित एसएमके हॉल और एमएड चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र नया परिसर कला संकाय स्थित भाषा प्रकोष्ठ होगा।

कंटिन्यूटी आवेदन का आज अंतिम दिन
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक द्वितीय वर्ष और अन्तिम वर्ष के कंटिन्यूटी आवेदन पत्र की सोमवार को अंतिम तिथी है। ऐसे विद्यार्थी जो कंटिन्यूटी आवेदन पत्र भरने से वंचित रह गए हैं उनके लिए इस बार अंतिम मौका है। जिन विद्यार्थियों ने पुनर्मूल्याकंन करवाया था और उनका परीक्षा परिणाम फेल से ड्यू या फेल से पास रहा है वह भी कंटिन्यूटी आवेदन पत्र भर सकते है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो जैताराम विश्नोई ने बताया कि आवेदन करने का यह अन्तिम अवसर है।