
Baadshaho shooting
मिलन लूथरिया के निर्देशन में जोधपुर की तंग गलियों में निर्माणाधीन एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बादशाहो' की शूटिंग के तीसरे दिन फिल्म अभिनेता अजय देवगन, संजय मिश्रा व इमरान हाशमी पर दृश्य फिल्माएं गए। शनिवार को दोपहर बाद नवचौकिया क्षेत्र के पास गूंदी मोहल्ला स्थित गीता गली में एक निजी गेस्ट हाउस के टूटे फूटे कक्ष में शुरू हुई शूटिंग में अजय देवगन व उनके पड़ौसी संजय मिश्रा पर सीन शूट किए गए।
सीन में अजय देवगन इमरजेन्सी के हालात पर संजय मिश्रा को कुछ समझाने का प्रयास करते है लेकिन उनमें बहस हो जाती है। राजस्थानी गेट अप में हास्य कलाकार संजय मिश्रा के हाथों में शराब की बोतल लिए अजय देवगन से बहस करने लगते है इस बीच इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता भी वहां आते है। अजय देवगन के मकान में कुछ टूटी फूटी खाट, कमरे में रखे ड्रम के ऊपर खाली कर्टन और मैले कुचैले बिस्तर और पास में एक चूल्हा भी रखा गया।
तपिश से परेशान कलाकारों के लिए सेट पर विशेष व्यवस्था की गई। आपातकाल के दौरान उपजे हालात पर निर्माणाधीन फिल्म में तत्कालीन नसबंदी अभियान के हालातों को भी दर्शाया जाएगा। सूरसागर महल में जोधपुर केन्द्रीय कारागृह का सेट को देखने पहुंचे निर्देशक मिलन लूथरिया ने सेट जल्दी तैयार करने के निर्देश दिए। रविवार को फतेहपोल के पास राजकीय स्कूल प्रांगण में वॉलीबॉल खेलने का दृश्य फिल्माया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर से विशेष अनुमति ली गई है।
Published on:
03 Dec 2016 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
