
बाबा की 'दशमी कल
जोधपुर. लोक देवता बाबा रामदेव का पुण्य समाधि दिवस 'दशमीÓ 16 सितम्बर को मनाया जाएगा। मसूरिया रामदेव मंदिर का संचालन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति ट्रस्ट सभा के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि बाबा की दशमी को सुबह 6.15 बजे बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ समाधि स्थल पर फूल मंडली व 51 ज्योत की आरती की जाएगी। कोविड गाइडलाइन के कारण दर्शनार्थियों का प्रवेश नहीं हो सकेगा लेकिन मंदिर ट्रस्ट की ओर से दर्शनार्थियों के लिए ऑनलाइन आरती दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। राईकाबाग स्थित युगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में सैनाचार्य स्वामी अचलानंदगिरि के सानिध्य में 'दशमीÓ को हवन व महाआरती कर मारवाड़वासियों की खुशहाली व समृद्धि की कामना की जाएगी। मंदिर के रघुवीरसिंह भदावत ने बताया कि कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइन पालना की जाएगी।
खेजड़ली के 363 शहीदों को श्रद्धांजलि आज
जोधपुर. भाद्रपद मास की दशमी को जोधपुर जिले के खेजड़ली में पेड़ों की रक्षार्थ प्राणों का परित्याग करने वाले 363 लोगों की याद में बुधवार को गुरु जम्भेश्वर वन्यजीव सेवा एवं पर्यावरण विकास संस्थान की ओर से नई सड़क राजीव गांधी प्रतिमा के पास शाम 6 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे। संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज खेड़ी ने बताया कि जोधपुर जिले के खेजडली गांव में 291 साल पहले मां अमृता देवी के नेतृत्व में विक्रम संवत् 1787 को भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की दशमी को 363 लोगों ने प्राणोत्सर्ग किया था।
Published on:
15 Sept 2021 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
