
जोधपुर में इस बार नहीं होगा लोकदेवता बाबा रामदेव का मसूरिया मेला
जोधपुर. लोकदेवता बाबा रामदेव अवतरण दिवस ८ सितम्बर से समाधि दिवस दशमी (16 सितम्बर) तक मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ समाधी मंदिर परिसर में किसी भी तरह के मेले का आयोजन इस बार नहीं होगा। मंदिर का संचालन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट जोधपुर की बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जनस्वास्थ्य की दृष्टि से किसी भी तरह के मेले का आयोजन नहीं करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि बाबा के अवतरण दिवस भाद्रपद मास की द्वितिया एवं समाधिस्थ दिवस दशम को ट्रस्ट की ओर से केवल ध्वजारोहण व पूजा अर्चना सरकारी गाईड लाइन अनुसार की जाएगी। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बाबा के भक्तों से घरों में रहकर ही पूजा अर्चना, प्रार्थना करने और भीड़ भाड़ से बचने की अपील की है। ट्रस्ट की ओर से ऑनलाईन दर्शन की व्यवस्था भी करवाई जाएगी।
Published on:
27 Aug 2021 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
