13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसों से पुलिस थाने के मालखाने में कैद पड़ी है बापू की प्रतिमा

एक ओर जहां समूचा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को धूमधाम से मना रहा है वहीं दूसरी ओर गांधी की एक प्रतिमा ऐसी भी है, जो पिछले कई बरसों से भोपालगढ़ पुलिस थाने के मालखाने में कैद पड़ी है।

2 min read
Google source verification
बरसों से पुलिस थाने के मालखाने में कैद पड़ी है बापू की प्रतिमा

बरसों से पुलिस थाने के मालखाने में कैद पड़ी है बापू की प्रतिमा

- 40 साल में भी नहीं मिल पाया स्थाई ठौर-ठिकाना

- महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर विशेष

भोपालगढ़ (जोधपुर). एक ओर जहां समूचा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को धूमधाम से मना रहा है वहीं दूसरी ओर गांधी की एक प्रतिमा ऐसी भी है, जो पिछले कई बरसों से भोपालगढ़ पुलिस थाने के मालखाने में कैद पड़ी है।

करीब 40 साल पहले कस्बे के कुछ समाजसेवियों ने चंदा एकत्रित कर जैन स्कूल के सामने स्मारक बनवाकर गांधी की संगमरमर से निर्मित प्रतिमा स्थापित की थी, लेकिन एन वक्त पर इस प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम टल गया। जिसके काफी समय बाद कपड़े में ढकी प्रतिमा को पास के जैन स्कूल में रखवा दिया गया और करीब 25 साल तक यह प्रतिमा विद्यालय हॉल में रखी रही।

इसके बाद बापू की प्रतिमा को विद्यालय हॉल से उठाकर कबाड़ में पटक देने की जानकारी मिलने पर कुछ लोगों का गुस्सा फूटा और प्रतिमा की ऐसी दुर्दशा देखकर करीब 10-12 साल पहले इसे स्मारक पर लगाने की मांग उठाई। लेकिन विद्यालय प्रशासन ने प्रतिमा अपनी बताते हुए देने से इनकार कर दिया और मामला उग्र होने लगा, तो पुलिस ने माहौल शांत करने के लिए बापू की प्रतिमा को अपने कब्जे में लेकर ठोस निर्णय होने तक प्रतिमा को पुलिस थाने में रखवा दिया। इसके बाद फिर किसी ने गांधी प्रतिमा की सुध नहीं ली और पिछले कई वर्षों से यह प्रतिमा भोपालगढ़ पुलिस थाने के मालखाने में ही उन हथियारों के बीच पड़ी है, जिनके खिलाफ बापू ने जीवन भर अहिंसा आंदोलन लड़ा था।


किसी को नहीं आती याद

प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कस्बे में उनके नाम पर तरह-तरह के आयोजन तो होते हैं लेकिन पुलिस थाने के मालखाने में पड़ी बापू की यह प्रतिमा इन दिनों में भी श्रद्धा के दो फूलों के लिए ही तरसती रह जाती है। इस संबंध में कई बार स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा को कस्बे के सार्वजनिक स्थान पर स्थापित कर विधिवत रूप से अनावरण करने की घोषणाएं भी की, लेकिन अभी तक कोई कुछ नहीं हो पाया है ।


कोई तो पहल करे

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुलिस थाने के मालखाने से बाहर निकालकर किसी स्मारक अथवा सार्वजनिक जगह पर स्थापित किया जाना चाहिए और इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों अथवा नगरपालिका को पहल कर इस कार्यवाही को अंजाम देना चाहिए।

- महेन्द्रप्रताप देवड़ा, समाजसेवी भोपालगढ़


उचित सम्मान दिलाएंगें

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुलिस थाने के मालखाने से बाहर निकालकर उचित जगह पर स्थापित करने एवं बापू की प्रतिमा को पर्याप्त सम्मान दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही इस संबंध में जिला कलक्टर कार्यालय से भी मार्गदर्शन लेकर जरुरी कार्यवाही की जाएगी।
- शिवकरण सैनी, जिला समन्वयक गांधी दर्शन समिति जोधपुर

बापू देश के गौरव
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमारे राष्ट्र के गौरव हैं और थाने के मालखाने में कैद उनकी प्रतिमा को सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए नगरपालिका प्रशासन से बात की जाएगी। साथ ही गांधी प्रतिमा को किसी सरकारी कार्यालय अथवा उचित स्थान पर स्थापित करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगें।

- शांति जाखड़, प्रधान पंचायत समिति भोपालगढ़


प्रयास किए जाएंगें

भोपालगढ़ पुलिस थाने के मालखाने में राष्ट्रपिता गांधी की प्रतिमा पड़ी होने की जानकारी मिली है। जिसको लेकर कस्बे के लोगों एवं समाजसेवियों को प्रेरित कर इसे विधिवत रुप से सार्वजनिक स्थान पर स्थापित करवाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि बापू की प्रतिमा को उचित सम्मान मिल सके।
- पुखराज गर्ग, विधायक भोपालगढ़