
देश के सभी एनएलयू छात्रों को प्रमोट करने के निर्देश, एनएलयू जोधपुर लागू नहीं करेगा
जोधपुर. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने देश के समस्त राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) और विधि शिक्षा के संस्थानों के पंचवर्षीय व त्रिवर्षीय विधि पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने संबंधी गाइडलाइन जारी की है। इसमें अंतिम वर्ष के समस्त विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा ले सकते हैं। अगर विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा से दिक्कत होती है तो विश्वविद्यालय इसके लिए अन्य विकल्प तलाशेगा। अंतिम वर्ष के अलावा शेष बचे इंटरमीडिएट सेमेस्टर छात्रों को प्रमोट करना होगा। ये छात्र पिछली परीक्षा और आंतरिक परीक्षा में मिले प्राप्तांकों के आधार पर अगली परीक्षा में प्रमोट होंगे।
उधर एनएलयू जोधपुर ने परीक्षा के बजाय प्रोजेक्ट वर्क करने के दिशा निर्देश दिए हैं। प्रोजेक्ट 23 जून तक ऑनलाइन सबमिट करना है। प्रोजेक्ट जांच के बाद अंक मिलेंगे। इसी आधार पर विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट होगा। एनएलयू जोधपुर फिलहाल बार काउंसिल ऑफ इंडिया की गाइडलाइन लागू नहीं करेगा।
हम बार को पत्र लिखेंगे
हमने अगली कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा के स्थान पर प्रोजेक्ट वर्क, मौखिक सहित मूल्यांकन के अन्य तरीके अपनाए हैं। बार काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर इससे अवगत करा देंगे।
- सोहनलाल शर्मा, रजिस्ट्रार, एनएलयू जोधपुर
Published on:
10 Jun 2020 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
