14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है जोधपुर का वो स्टेडियम, जहां भारत के नाम रहे थे क्रिकेट के महत्वपूर्ण कीर्तिमान

जोधपुर के पाल रोड कॉक्स कुटीर क्षेत्र स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम है। नाम है बरकतुल्लाह खान स्टेडियम...

2 min read
Google source verification
barakatullah khan stadium

barakatullah khan stadium

जोधपुर के पाल रोड कॉक्स कुटीर क्षेत्र स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम है। नाम है बरकतुल्लाह खान स्टेडियम... स्टेडियम का निर्माण 1986 व 87 के सालों में हुआ था। स्टेडियम में लगभग 30000 लोगों को अकोमडेट कर सकने की क्षमता है। स्टेडियम के एंड कॉक्स कुटीर एंड और रेजीडेंसी रोड एंड कहलाते हैं। ये भारत का 35 वां स्टेडियम है, जहां वन डे मैच खेला गया और वन डे इंटरपेशनल होस्ट करने वाला ये देश 31 वां ग्राउंड है।

ये स्टेडियम गवाह है उन चंद कीर्तिमानों का जो भारत की क्रिकेट टीम ने यहां स्थापित किए हैं। ये हैं वो कीर्तिमान जो भारतीय क्रिकेअ टीम ने यहां स्थापित किए-

- क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारत की जमीं पर जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला शतक जमाया था।

- किसी भी अफ्रीकन देश के खिलाफ खड़ा किया सचिन का ये पहला बड़ा स्कोर था।

- अजीत अगरकर ने 67वें मैच में जोधपुर में अपने कॅरियर का 100वां विकेट लिया। एेसा करने वाले वे भारत के सातवें बॉलर थे।

- जहीर खान की बॉल के अलावा उनका बल्ला भी जम कर बरसा था। जहीर ने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

आज ये स्टेडियम काफी अच्छी स्थिति में है। यहां नई तकनीक के वल्र्ड क्लास चेंजिंग रूम हैं। लाइव कवरेज के लिए कैमरा स्टैण्ड भी लगाए गए हैं और अब ग्राउंड में फ्लड एलईडी लाइट्स भी लगी हैं। 30 साल पहले इस ग्राउंड को बहुत ही महत्वाकांक्षाओं के साथ बनाया गया था। यहां अब तक केवल दो ही वन डे खेले गए हैं, जिनमें एक इंडिया जिम्बाब्वे के बीच था। 2000 में खेला गया ये मैच हालांकि भारत जीत नहीं पाया था, लेकिन सचिन ने यहां 146 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी।

इस मैच के बाद यहां नवंबर 21 2002 में एक और ओडीआई खेला गया। इसके बाद यहां कभी कोई और मैच नहीं खेला गया।अंतरराष्ट्रीय तो दूर की बात कोई प्रथम श्रेणी का मैच भी यहां नहीं खेला गया। ये स्टेडियम आज उपेक्षा का शिकार है। इसकी उपेक्षा का कारण सिर्फ स्थानीय नहीं बल्कि खेल संस्थाएं, निकाय और सरकारी भी हैं, जिनकी वजह से इस स्टेडियम का उपयोग बेहतर तरीके से नहीं हो पा रहा है। यदि ये सभी मिलकर काम करें तो इसका जीर्णोद्धार किया जा सकता है। जोधपुर में अब एयरपोर्ट विस्तार के लिए भी काम किए जा रहे हैं। इससे भी इसके विकास को पंख लगेंगे, यदि स्टेडियम को बेहतर तरीके से उपयोग में लिया जाए।


ये भी पढ़ें

image