23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीए तोड़े सुस्ती तो जोधपुर में आए आईपीएल का मजा, बरकतुल्लाह खान स्टेडियम को खेलों का इंतजार

आईपीएल के लिए जोधपुर का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम प्रदेश का सर्वाधिक दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम  

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Feb 01, 2018

cricket matches in jodhpur

barkatullah khan stadium of jodhpur, stadiums in jodhpur, cricket matches, barkatullah khan stadium, sports events in jodhpur, jodhpur news

जोधपुर . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को जोश दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) से बैन भी हट गया है। आईपीएल के मैच जयपुर में होने लगभग तय हो गए हैं। इसके लिए आरसीए ने कमर कस ली है। बीसीसीआई टीम के लगातार दौरों के बाद एसएमएस स्टेडियम में अव्यवस्थाओं को सुधारने का काम भी शुरू हो गया है। जोधपुर का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जो अन्तरराष्ट्रीय मैचों की योग्यता पूरी करता है, यहां पर पिछले 4 साल में 23 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हो चुके हैं। फ्लड लाइट्स, जो जयपुर के बाद पूरे राजस्थान में इसी स्टेडियम में है और आईपीएल के मापदण्डों के अनुसार अन्य योग्यताएं भी है। इसके बावजूद जोधपुर आईपीएल मैच की राह देख रहा है।

सर्वाधिक दर्शक क्षमता वाला


अन्तरराष्ट्रीय स्तर का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम दर्शक क्षमता के लिहाज से प्रदेश का सबसे बड़ा स्टेडियम है। बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में करीब ४५ हजार दर्शक मैच का लुत्फ ले सकते हैं, जबकि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में करीब २३ हजार दर्शकों के ही बैठने की सुविधा है। अगर कम दर्शक क्षमता वाले एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल हो सकता है तो जोधपुर में क्यों नहीं? इसके अलावा, देश में कई स्टेडियम ऐसे है, जहां कमेंट्री बॉक्स, दर्शक दीर्घा तक टेंट लगाकर व्यवस्था की जाती है, जबकि यहां पर सब सुविधाएं हैं।

जेडीए चेत जाए तो मैच संभव

जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) स्टेडियम में आउटफ ील्ड और विकेट की मरम्मत करवाकर अन्य सुविधाएं दुरुस्त करवा दे तो यहां पर मैच हो सकता है। हाल ही में यहां पर एक स्थानीय आयोजन के लिए मैदान नि:शुल्क दिया गया था। इससे पूरा स्टेडियम छलनी हुआ पड़ा है व घास में चूना बिखरा पड़ा है।

सरकार व जोधपुर को लाभ


- मारवाड़ का युवा वर्ग सरकार को शाबाशी देगा।

- होटल, पर्यटन व संबंधित व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा।


- जोधपुर के युवा क्रिकेटर्स को आईपीएल मैच देखने का मौका मिलेगा।

जेडीए कमिटेड हो तो प्रयास मूर्तरूप लेगा

बीसीसीआई ऑफिसियली जानकारी दे दे कि जयपुर में इतने मैच होंगे तो हम जोधपुर में मैच के लिए पूरी कोशिश करेंगे। दूसरी बात, जेडीए स्टेडियम , विकेट, पिच आदि खेलने योग्य पूरी सुविधाएं तैयार करने के लिए कमिटेड हो, तो यह प्रयास मूर्तरूप लेगा।

गजेन्द्रसिंह खीवंसर, खेल मंत्री

सरकार व खेलमंत्री में दृढ़ इच्छाशक्ति की कमी


वर्तमान में मुख्यमंत्री जोधपुर के नहीं है, लेकिन खेलमंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, जो जोधपुर जिले के लोहावट विधानसभा क्षेत्र से है, जयपुर में मैच करवाने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रहे हैं। खींवसर अगर दृढ इच्छाशक्ति से यही काम यहां के लिए भी करें तो जोधपुर में भी आईपीएल मैच हो सकता है। यहां के जनप्रतिनिधियों व सरकार में इच्छाशक्ति की कमी है। पूर्व सरकार ने जिन सुविधाओं व स्थिति में स्टेडियम छोड़ा था, अब तो हाल बुरे हो गए है। खेलमंत्री ने यहां दौरे किए और आईपीएल को लेकर कई स्टेटमेंट दिए, लेकिन वह स्टेटमेंट पूरे होते नजर नहीं आ रहे है।

ललित सुराणा, पूर्व अध्यक्ष, खेल प्रकोष्ठ, कांग्रेस