
JNVU: 12 वीं अंकों के आधार पर मिलेगा ऑनर्स में प्रवेश
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय इस साल बीए और बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश 12वीं में प्राप्तांकों के आधार पर देगा। यह व्यवस्था केवल इसी साल के लिए की गई है। विवि में एकाउंटिंग, बिजनेस फाइनेंस एण्ड इकोनॉमिक्स जैसे विषयों में ऑनर्स डिग्री होती है जिसके लिए प्रवेश स्नातक प्रथम वर्ष में प्राप्तांकों के आधार पर होता है। इस साल प्रथम वर्ष की परीक्षाएं नहीं लेकर छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जा रहा है। इन छात्रों को द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष में प्राप्तांकों के आधार पर प्रथम वर्ष की अंकतालिका डिग्री खत्म होने के बाद दी जाएगी। ऐसे में ऑनर्स में प्रवेश को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी। विवि ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर छात्र छात्राओं में इस ऊहापोह की स्थिति को स्पष्ट किया।
विवि ने छठी बार बढ़ाई अस्थाई प्रवेश तिथि
जेएनवीयू ने प्रोविजनल प्रवेश की तिथि बढ़ाकर अब 13 अगस्त कर दी है। स्नातक प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राएं अपनी अगली कक्षा क्रमश: द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष, बीकॉम ऑनर्स पूर्वाद्र्ध के विद्यार्थी बीकॉम ऑनर्स उत्तराद्र्ध में और स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्ध के विद्यार्थी उत्तराद्र्ध में प्रवेश ले सकेंगे। विवि ने छठी बार प्रवेश तिथि बढ़ाई है। प्रोविजनल प्रवेश के साथ शुल्क जमा करवाना अनिवार्य होगा। शुल्क केवल ऑनलाइन या आरटीजीएस के मार्फत जमा होगा।
‘स्नातक ऑनर्स के विद्यार्थियों को बारहवीं के अंकों के आधार पर प्रवेश मिलेगा। यह व्यवस्था केवल इस साल के लिए है।’
- प्रो रमन दवे, अधिष्ठाता, वाणिज्य संकाय, जेएनवीयू जोधपुर
Published on:
16 Aug 2020 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
