28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक के आवास पर अचानक मधुमक्खियों ने किया हमला, पुत्रवधू व पौत्र हो गए घायल

क्षेत्र के जंभेश्वर नगर गांव में फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई ( MLA Master Pabbaram Bishnoi ) के आवास पर सोमवार सुबह मधुमक्खियों ने हमला ( Bee attack ) कर दिया। मधुमक्खियों के हमले में विधायक की पुत्रवधू व पौत्र घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए लोहावट कस्बे में स्थित सालासर अस्पताल लाया गया।

2 min read
Google source verification

लोहावट(जोधपुर).
क्षेत्र के जंभेश्वर नगर गांव में फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई ( MLA Master Pabbaram Bishnoi ) के आवास पर सोमवार सुबह मधुमक्खियों ने हमला ( Bee attack ) कर दिया। मधुमक्खियों के हमले में विधायक की पुत्रवधू व पौत्र घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए लोहावट कस्बे में स्थित सालासर अस्पताल लाया गया।


पुलिस व प्रशासन में भी खलबली मच गई ( jodhpur News )

इधर, विधायक के आवास पर मधुमक्खियों के हमले की सूचना पर पुलिस व प्रशासन में भी खलबली मच गई। बताया जाता है कि विधायक विश्नोई के आवास पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे मधुमक्खियों के झुण्ड ने अचानक हमला कर दिया। उस दौरान विधायक विश्नोई भी अपने आवास पर ही मौजूद थे। मधुमक्खियों के हमले से विधायक की पुत्रवधू श्यामा पत्नी शिवप्रकाश ढाका और पौत्र युवराज पुत्र शिवप्रकाश ढाका घायल हो गए। दोनों मां-बेटे को लोहावट कस्बे में स्थित निजी अस्पताल में लाया गया। उपचार के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इधर, सूचना मिलने पर लोहावट थानाधिकारी इमरान खान भी विधायक के आवास पर पहुंचे।

लोहावट में कई जगह मधुमक्ख्यिों के बड़े-बड़े छत्ते

लोहावट क्षेत्र में कई सार्वजनिक स्थानों पर मधुमक्खियों के बड़े-बड़े छत्ते बने हुए हैं। कस्बे के विश्नावास पंचायत भवन के सामने एक भवन पर बड़ा छत्ता बना हुआ है। यहां पर दो बैंकों में कामकाज के सिलसिले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे है। इसके अलावा भी कस्बे में कई स्थानों पर मधुमक्खियों के छत्ते हैं। क्षेत्र के गांवों में इससे पहले भी मधुमक्खियों के हमले की कई घटनाएं हो चुकी है।

यह खबरें भी पढ़ें...

'राजस्थान में मॉडिफाइड लॉक डाउन हुआ लागू', रात 12 बजते ही शुरू हुई टोल वसूली


बिधुड़ी का राशन Video मामला: BJP ने बताया ओछी मानसिकता वाला निंदनीय कृत्य, पूर्व विधायक ने रख दी ये मांग



राजस्थान के 10 जिलों में 19 व्यापारियों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई, 100 से अधिक अधिकारियों ने की छानबीन

Story Loader