जोधपुर।
बीयर बार में अज्ञात युवकों से दोस्ती करना एक व्यक्ति के लिए उस समय भारी पड़ गया, जब साथ में खाना खाने के बाद युवकों ने लघुशंका के बहाने उतरे युवक की कार लूट ली। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डांगियावास थाना पुलिस ने दो युवकों को शनिवार को गिरफ्तार कर कार बरामद की। एक अन्य की तलाश की जा रही है।
थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि खेमे का कुआं के पास नंदनवन ग्रीन निवासी एक युवक ने पावटा सर्कल के पास स्थित एक होटल की बीयर बार में रात को शराब पी। इस दौरान उसकी दो युवकों से मित्रता हो गई। रात ग्यारह बजे तीनों बीयर बार से निकले। एक युवक पीडि़त की कार में सवार हुआ और दूसरा अलग कार से पीछे-पीछे आने लगा। नांदड़ी में होटल पर तीनों खाना खाया और फिर रवाना हो गए। जालेली फांटा के पास पहुंचे तो लघुशंका करने के लिए पीडि़त ने कार रोकी और नीचे उतरा। इतने में उसके साथ बैठा युवक कार लूटकर अपने साथी के साथ फरार हो गया। युवकों को पकड़ने के लिए चिल्लाते हुए पीडि़त ने पीछा भी किया, लेकिन लुटेरे भाग गए। फिर पीडि़त थाने पहुंचा और लूट का मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने होटल की बार से वारदातस्थल तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तीन युवकों की पहचान की। तलाश के बाद पीपाड़ सिटी थानान्तर्गत खांगटा गांव निवासी धर्माराम खोजा (23) पुत्र शेराराम जाट व मुकेश मुण्डेल (23) पुत्र बाबूलाल जाट को गिरफ्तार किया। इनसे लूट की कार भी बरामद की गई। प्रदीप पुत्र रामलाल जाट का पता नहीं लग पाया है।
गार्ड हैं दो आरोपी, दोस्ती कर लूटपाट करते
पुलिस का कहना है कि मुकेश व प्रदीप गुजरात में सिक्योरिटी गार्ड हैं। धर्माराम नांदड़ी में किराए के मकान में रहता है। उसकी गतिविधियां भी संदिग्ध हैं। तीनों दोस्त हैं और महंगी व बड़ी होटलों के बारे में जाकर लोगों से मित्रता करते हैं। फिर वारदात को अंजाम देते हैं।