23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्मदिन पर खुद को बोतल में बंद देख हैरान रह गए बिग बी, जानकार आप भी हो जाएंगे बेलवा की कला के मुरीद

बेलवा (जोधपुर). दिव्यांग कलाकार हरिमोहन जांगिड़ ने अपनी विशिष्ट कला से कांच की बोतल में बिना छेद किए लकड़ी का फ्रेम बनाया और उसमें लगा दी अमिताभ बच्चन की तस्वीर।

less than 1 minute read
Google source verification
Belwa`s artist prestented gift to Amitabh Bacchan

जन्मदिन पर खुद को बोतल में बंद देख हैरान रह गए बिग बी, जानकार आप भी हो जाएंगे बेलवा की कला के मुरीद

बेलवा (जोधपुर). दिव्यांग कलाकार हरिमोहन जांगिड़ ने अपनी विशिष्ट कला से कांच की बोतल में बिना छेद किए लकड़ी का फ्रेम बनाया और उसमें लगा दी अमिताभ बच्चन की तस्वीर। 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का जन्म दिन था। इच्छा थी कि उस दिन या उससे पहले इसे वह खुद भेंट करें, लेकिन संभव नहीं हो पाया।

पिछले दिनों कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर पहुंचे उसके मित्र भीलवाड़ा के संतोष चंदेल ने यह कलाकृति 2 अक्टूबर 2018 को अमिताभ बच्चन को हरिमोहन की तरफ से भेंट की। अमिताभ बच्चन भी उसकी इस कला से बेहद प्रभावित हुए और सराहना करते हुए उसे अद्भुत बताया। संतोष चंदेल कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर दर्शक के रूप में गए थे। मौका पाकर उन्होंने यह कलाकृति भेंट कर दी। अपनी कलाकृति अमिताभ के हाथों पहुंची देख दिव्यांग कलाकार हरिमोहन की इच्छा पूरी हो गई।

33 वर्षीय इस दिव्यांग कलाकार हरिमोहन जांगिड का बेलवा में लकड़ी का कारखाना है। दूसरे कामों के अलावा कुछ समय इस कला को देते है। अमिताभ बच्चन के ये फैन है और पिछले दस सालों से उनके जन्मदिन पर उन्हें भेंट करने के लिए एक कलाकृति बनाते रहे है। पहला मौका है जब उनकी कलाकृति अमिताभ बच्चन के हाथों में पहुंची है। शेष अभी तक हरिमोहन के पास है।

इच्छा है कि कभी मौका मिला तो वे खुद ये कलाकृतियां अमिताभ बच्चन को भेंट करेंगे। लकड़ी से तैयार इस तरह की कलाकृतियां इससे पहले वे केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, राज्यपाल कल्याणसिंह, जोधपुर के पूर्व सांसद गजसिंह सहित कई मंत्रियों के साथ देश विदेश की कई हस्तियों को भेंट कर चुके है।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग