19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां पढिय़े सबसे बड़े सोलर पार्क के बारे में, अब क्या नया करने जा रहा भड़ला

- हीरो गु्रप का 3 सौ मेगावाट का एक और प्लांट शुरू  

less than 1 minute read
Google source verification
यहां पढिय़े सबसे बड़े सोलर पार्क के बारे में, अब क्या नया करने जा रहा भड़ला

यहां पढिय़े सबसे बड़े सोलर पार्क के बारे में, अब क्या नया करने जा रहा भड़ला

जोधपुर. राजस्थान के सबसे बड़े भड़ला सोलर पार्क की क्षमता अब और भी बढ़ गई है। शनिवार को यहां हीरो गु्रप का 300 मेगावाट और एक और प्लांट शुरू हुआ। यहां कुल 25 सौ मेगावाट के आस-पास सौर ऊर्जा का जनरेशन का रहा है।
सोलर पार्क के तीसरे चरण में यह प्लांट शुरू किया गया है। इस पार्क के दो चरण पूरे हो चुके हैं। तीसरे और चौथे चरण में लगातार सौर ऊर्जा के प्लांट स्थापित हो रहे हैं। यहां बनने वाले 25 सौ मेगावाट बिजली में से करीब 14 सौ मेगावाट राजस्थान सरकार के फीडर से जुड़ी है। बाकी बिजली पीजीसीएल कंपनी के जरिये सीधे नेशनल ग्रिड में जा रही है। यह संयंत्र 7 लाख 50 हजार टन कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन प्रतिवर्ष कम करेगा। इस मौके पर हीरो गु्रप के इस प्लांट के उदघाटन मौके पर राहुल मुंजाल, अभिमन्यु मुंजाल, सुनील जैन, अतुल रायज़ादा, नवीन खण्डेलवाल, राहुल, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, राजेन्द्र व्यास, सुमेर सिंह कानोड़, आशीष कल्ला व शैलेंद्र सिंह कानोड़ मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग