वीडियो : अमित दवे/जोधपुर. यात्री दबाव को देखते हुए रेलवे की ओर से शुरू की गई नई द्वि-साप्ताहिक यात्री ट्रेन भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) दोपहर 3.15 बजे रवाना हुई। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने इसे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। गाड़ी संख्या 14817, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस द्वि-सााप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक बुधवार व रविवार को दोपहर 3.15 बजे भगत की कोठी से रवाना होकर प्रत्येक गुरुवार व सोमवार को सुबह 11.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 14818, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 2 दिसम्बर से बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार व सोमवार को दोपहर 1.05 बजे रवाना होकर प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को सुबह 8.20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। रेलवे की ओर से यात्री दबाव को देखते हुए दीपावली पर इसी ट्रेन को किराया स्पेशल ट्रेन 14803/04 के रूप में चलाया गया था। अब इसी गाड़ी को द्विसाप्ताहिक चलाया जाएगा और 0 सीरिज से 1 नम्बर सीरिज में बदलने पर इसका किराया भी कम होगा।