10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

श्रीमद्भागवत कथा : सूरसागर में गूंजे भक्ति के स्वर, शनिवार को होगी राधा गोपाल प्रभु की भव्य पधरावणी

कथा आयोजन के विशेष आकर्षण में नंद महोत्सव पर मटकी फोड़, अन्नकूट, गोवर्धन पूजा, एवं रुक्मणी विवाह महोत्सव प्रसंग धूमधाम से मनाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhagwat Katha

कथावाचन करते गोवत्स राधाकृष्ण महाराज। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जोधपुर में चातुर्मास सत्संग कार्यक्रम के तहत बड़ा रामद्वारा सूरसागर में शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ भागवत पोथी शोभायात्रा से किया गया। रामद्वारा के महंत संत रामप्रसाद के सान्निध्य और गोवत्स राधाकृष्ण की मधुर वाणी में कथा की शुरुआत देव पूजन और भागवत पोथी यात्रा के साथ की गई।

कथा के प्रथम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन सहभागी बने। व्यासपीठ से कथावाचन करते हुए गोवत्स राधाकृष्ण महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा को अमृत से भी अधिक मूल्यवान बताया गया है। जिस तरह राजा परीक्षित ने भागवत कथा श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत कथा का श्रवण हर जीव को निर्भय बना देता है। कथा श्रवण से न केवल मन शुद्ध होता है, बल्कि जीवन को मोक्ष की ओर ले जाने का मार्ग भी प्रशस्त होता है।

कथा के दौरान भक्तिगीतों पर श्रद्धालु झूम उठे। कथा आयोजन के विशेष आकर्षण में नंद महोत्सव पर मटकी फोड़, अन्नकूट, गोवर्धन पूजा, एवं रुक्मणी विवाह महोत्सव प्रसंग धूमधाम से मनाया जाएगा। सात अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर एक बजे से पांच बजे तक कथा का वाचन होगा।

यह वीडियो भी देखें

विशेष झूला दर्शन आज

बड़ा रामद्वारा में पहली बार श्रावण महोत्सव शनिवार से छह अगस्त तक मनाया जाएगा। राधा गोपाल प्रभु की भव्य पधरावणी के साथ प्रतिदिन ठाकुरजी के विशेष झूला दर्शन होंगे। प्रथम दिन वृंदावन के बगीचे में पुष्प झूला की झांकी सजाई जाएगी।