24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑक्सीजन प्लांट लगाने में सहयोगी भामाशाहों का सम्मान

महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसाइटी का अभिनंदन समारोह

less than 1 minute read
Google source verification
ऑक्सीजन प्लांट लगाने में सहयोगी भामाशाहों का सम्मान

ऑक्सीजन प्लांट लगाने में सहयोगी भामाशाहों का सम्मान

जोधपुर . महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शहरी सामुदायिक केंद्र रेजिडेंसी अस्पताल में राजस्थान के सर्वप्रथम जोधपुर शहर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने में सहयोग देने वाले अग्रभामाशाहों का अभिनंदन किया गया। संस्था के संयोजक उमेश लीला ने बताया कोविड-19 महामारी के समय जब ऑक्सीजन की कमी से लगातार परेशानियां बढ़ रही थी तब मानव कल्याण के लिए अग्रसमाज के भामाशाहों की ओर से तत्काल दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने में सहयोग किया गया। संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र लीला, सचिव सुरेंद्र चमडिया ने बताया कि कोरोना संकट की घड़ी में निस्वार्थ सेवाएं देने वाले सभी सहयोगियों को सम्मानित किया गया। इनमें 55 लाख रुपए की लागत से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट में सहयोग देने वाले भामाशाहों, ऑक्सीजन प्लांट स्थापित वार्डो को वातानुकूलित करने वाले सहयोगियों, एमडीएम अस्पताल में डीप वेनथोरम बोसिस मशीन कोविड एवं पोस्ट कोविड के मरीजों की रक्त वाहिनियों में खून के थक्कों के निदान के लिए मशीन देने वाले भामाशाह, चिकित्सक के रूप में कोविड मरीजों के उपचार देने वाले डॉ. हरीश, डॉ.अखिलेश तथा जोधपुर अग्रवाल कपल क्लब की ओर से कोविड मरीजों एवं उनके परिजनों को भोजन के पैकेट वितरण करने की व्यवस्था में सहयोगियों व कोविड-19 के अंतर्गत समाज में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट करने वाले भामाशाहों, कोविड मरीज या उनके परिजनों के अंतिम संस्कार करवाने में सहयोगी सोनू, प्रकाश गर्ग व कैलाश नारायण सिंघल का शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि जस्टिस मनोज कुमार गर्ग, समारोह अध्यक्ष सुनील परिहार निदेशक रीको , विशिष्ट अतिथि एनआर विश्नोई उप निदेशक एम्स जोधपुर, डॉक्टर बलवंत मंडा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विनीत गुप्ता वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको उपस्थित थे ।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग