
हॉट स्पॉट बने भीमजी का मोहल्ला-बनियाबाड़ा क्षेत्र कंटेंटमेंट और बफर जोन घोषित
जोधपुर. भीतरी शहर के भीमजी का मोहल्ला, बनियाबाड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में कोरोना ने पांव पसार लिया है। भीमजी मोहल्ला क्षेत्र में आमने-सामने बने दो मकानों में कोरोना से मौतें हो गई है। खौफ का माहौल इस कदर है कि आसपास की आबादी इन क्षेत्रों से निकलने में कतरा रही हैं। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने सोमवार को क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक आसपास के इलाकों का दौरा किया। तंग गलियों में फोर व्हीलर नहीं चलने के कारण सीएमएचओ बुलट पर सवार होकर क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे। डॉ. मंडा ने कहा कि इलाके में बड़े स्तर पर सैंपलिंग कराई जाएगी। उनके साथ थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक और परकोटा जोन इंचार्ज डॉ. विशाल पुरोहित मौजूद थे।
भीतरी शहर के भीमजी का मोहल्ला और बनियाबाडा के क्षेत्र में कंटेनमेंट व बफ र जोन घोषित किया गया। इंसीडेट कमांडर जोन परकोटा उदयभानु ने भीमजी का मोहल्ला क्षेत्र के कल्लों की गली, बिस्सों का चौक एवं बनिया बाड़ा क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन, भजन चौकी से सीधा रास्ता भीमजी का मोहल्ला तक एवं बनावतों की गली से तापी बावड़ी चौक तक को बफ र जोन घोषित किया है। इसी प्रकार बनियाबाड़ा क्षेत्र के बनियाबाड़ा, जोशियों की कटखल तथा उसके बाहर का भीमजी मोहल्ले वाला रास्ता को कंटेनमेंट जोन एवं खाण्डा फ लसा बैंक के सामने सीधा बनिया बाड़ा तक एवं बनियाबाड़ा से आस्था भवन से होते हुए वापस भजन चौकी को बफ र जोन घोषित किया है।
प्रतापनगर के कुछ क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर इंसीडेन्ट कमांडर जोन प्रतापनगर ने आदेश जारी कर मकान नम्बर बी-25 से बी-33 तक का एरिया यूआइटी कॉलोनी प्रताप नगर तथा महेन्द्र खत्री का मकान मालियों का राजबाग सूरसागर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इंसीडेंट कमाण्डर जोन प्रतापनगर विकास राजपुरोहित ने प्रतापनगर जोन क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त तथा जोनल संबंधित चिकित्सा प्रभारी से चर्चा कर समीक्षा के पश्चात आदेश निकाला।
Published on:
18 Aug 2020 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
