24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्मसान में स्थित है भूतनाथ महादेव मंदिर, 330 साल पुराना है ​शिवालय

- महाशिवरात्रि को लेकर शहर के शिवालयों में तैयारियां हुई शुरू

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Feb 26, 2024

BHOOTNATH TEMPLE---श्मसान में ​िस्थत है भूतनाथ महादेव मंदिर, 330 साल पुराना है ​शिवालय

BHOOTNATH TEMPLE---श्मसान में ​िस्थत है भूतनाथ महादेव मंदिर, 330 साल पुराना है ​शिवालय

जोधपुर।
फाल्गुन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को महाशिवरात्रि का पर्व दस दिन बाद 8 मार्च को मनाया जाएगा। इसको लेकर शहर के सभी शिवालयों में पूरी रात चारों प्रहर रुद्राभिषेक व आरती होगी। वहीं, भूतेश्वर वन क्षेत्र की पहाडिय़ों में स्थित सिवांचीगेट श्मशान में करीब 330 साल से प्राचीन स्वयंभू भूतेश्वर महादेव विराजित हैं। जिसे बोलचाल की भाषा में भूतनाथ महादेव भी कहा जाता है। मंदिर प्रवक्ता मदनगोपाल बोहरा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर भूतनाथ महादेव की विशेष पूजा-आराधना होगी। बोहरा ने बताया कि मंदिर पूजन व्यवस्था में बोहरों के पोल के सभी पुष्करणा बोहरा परिवार के सदस्यों की ओर से आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

---
भूत ऋषि को हुए थे प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन

पारम्परिक रूप से यह मान्यता रही है कि इस क्षेत्र में भूत ऋषि, जो शंकरानी बोहरा थे, को पहाड़ों में विचरण करते समय प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन हुए थे। यह क्षेत्र सूअरों का विचरण क्षेत्र था। जहां पास ही सूरा नाडी बनी हुई है। भूत ऋषि ने शिवलिंग का जलाभिषेक प्रारम्भ किया और इसे अपनी प्रतिदिन की चर्या में सम्मिलित कर लिया। धीरे-धीरे इसकी प्रसिद्धि बढ़ने लगी और भक्तजन निरंतर अधिकाधिक संख्या में यहाँ पहुंचने लगे। वर्तमान में महाशिवरात्रि, पाटोत्सव सहित अन्य अवसरों पर आयोजन होते रहते है। जिसमें बड़ी संख्या में पुष्करणा समाज सहित अन्य श्रद्धालु भाग लेते है।

--------------

महामृत्युंजय, अगस्त्य व कुबेर भी विराजित
वर्तमान में मंदिर परिसर में दक्षिणामुखी महामृत्युंजय मूर्ति स्थापित है। मुख्य मंदिर गर्भगृह के अतिरिक्त दांयी ओर दो कक्ष में शिव पार्वती, गणेश, नंदी, सरस्वती, राधाकृष्ण, उष्ट्रवाहिनी, हनुमान आदि देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। वहीं, मुख्य मंदिर के पास ही अगस्तय ऋषि व कुबेर की प्रतिमा भी स्थापित हैं।
-----
इन मंदिरों में भी चल रही तैयारियां

पुष्करणा समाज की देखरेख में शहर में जागनाथ, जबरनाथ, एकलिंगजी, पंथेश्वरजी, उपकेश्वरजी, फतेहश्वरजी, मण्डलनाथ, अजनेश्वर आश्रम सहित समाज की देखरेख में संचालित हो रहे शिवालयों में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
----


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग