21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhungra Gas Cylinder Tragedy : पुनरावृत्ति रोकने के प्रयास कागजों में दौड़े, खानापूर्ति में अटके

खानापूर्ति में अटके उपभोक्ता दिवस पर न नुक्कड़ नाटक हुए और न ही रैली...प्रदर्शनी, केवल रूटीन की संगोषठी से इतिश्री जोधपुर. भुंगरा गैस सिलेंडर दुखांतिका जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जागरूकता के विभागीय प्रयास खानापूर्ति से आगे नहीं बढ़ पाए। उपभोक्ता दिवस पर 24 दिसम्बर को एनजीओ, भामाशाह और पेट्रोल व एलपीजी एसोसिएशन के सहयोग से नुक्कड़ नाटक, रैली, प्रतियोगिता और प्रदर्शनी आदि आयोजन किए जाने थे, लेकिन जिला मुख्य

2 min read
Google source verification
Bhungra Gas Cylinder Tragedy : पुनरावृत्ति रोकने के प्रयास कागजों में दौड़े, खानापूर्ति में अटके

Bhungra Gas Cylinder Tragedy : पुनरावृत्ति रोकने के प्रयास कागजों में दौड़े, खानापूर्ति में अटके

खाद्य एवं नागिरक आपूर्ति विभाग ने 12 दिसम्बर को जोधपुर जिले में गैस सिलेंडर विस्फोट घटना का विशेष रूप में उल्लेख करते हुए ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जिला स्तर पर भामाशाह, स्वयंसेवी संस्था, ऑयल कम्पनी, पेट्रोल एवं एलपीजी एसोसिएशन आदि से समन्वय कर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। एलपीजी गैस सिलेंडरों के अवैध भंडारण, संग्रहण और दुरुपयोग रोकने को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया।

दुखांतिका से सबक

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने 12 दिसम्बर को प्रदेश के सभी जिला कलक्टरों को भुंगरा गैस दुखांतिका का उल्लेख करते हुए ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उपभोक्ता दिवस पर 24 दिसम्बर को जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक, रैली, प्रतियोगिता, प्रदर्शनी आदि आयोजित करवाने के निर्देश दिए थे। जागरूकता के इस आदेश की जोधपुर जिले में ही पालना नहीं हो पाई, जहां विवाह समारोह में भुंगरा गांव में गैस सिलेंडर से लगी आग 35 लोगों की जान ले चुकी।

खाद्य एवं नागिरक आपूर्ति विभाग के निर्देश

- जिले में संचालित विवाह स्थल, समारोह स्थल, होटल, रेस्टोरेंट तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में उपयोग किए जा रहे एलपीजी गैस सिलेंडरों का सत्यापन।

- एलपीजी गैस सिलेंडरों के अवैध भंडारण, दुरुपयोग और अग्निशमन यंत्रों की सुनिश्चितता को लेकर जिला रसद अधिकारी, विस्फोटक विभाग, ऑयल कम्पनी तथा स्थानीय प्रशासन की समीक्षा बैठक।- जिले में संचालित विवाह स्थल, समारोह स्थल, होटल-रेस्टोरेंट आदि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पर्याप्त अग्निशमन यंत्रों की सुनिश्चितता।

- संयुक्त जांच दल के एलपीजी गैस के अवैध रूप से भंडारण, दुरुपयोग या अन्य किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर द्रवित पेट्रोलियम आदेश, 2000 एवं सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्रवाई।

---------------------------

दुखदायी हादसे, सबक लें

- 8 अक्टूबर को कीर्तिनगर में एलजीपी अवैध रिफलिंग के दौरान विस्फोट से लगी आग में 10 लोगों की जान चली गई।

- 8 दिसम्बर को भुंगरा गांव में विवाह समारोह में गैस सिलेंडर से लगी आग में 35 लोगों की जान जा चुकी है।