श्रवण शर्मा/ जोधपुर(बालेसर). बालेसर कस्बेवासियों की नजर एक बार ठहर सी गई जब सैंकड़ों पहिए का ट्रेलर एक भीमकाय आकार के बॉयलर को लेकर कस्बे में दाखिल हुआ। सूरत के हजीरा बंदरगाह से इस विशालकाय बॉयलर को पंजाब के बटिंडा रिफाइनरी तक पहुंचाना था। इस विशाल बॉयलर को सैंकड़ो पहिए के ट्रेलर से पंजाब के बठिंडा के लिए रवाना किया गया। बहुत ही धीमी गति से चलने वाला यह ट्रेलर बुधवार सुबह बालेसर पहुंचा। कस्बे में प्रवेश करते ही वाहनों की लंबी कतारें लग गई। विशाल बॉयलर के साथ सैंकड़ों पहिए के ट्रेलर पर जिसकी भी नजर गई, उसकी नजरें ठहर सी गई। धीमी रफ्तार से चल रहे ट्रेलर की वजह से आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। ट्रेलर के पीछे चल रहे वाहनों को रास्ता नहीं मिला जिसके चलते लगभग आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम हो गया। यातायात पुलिस को ट्रेलर के पीछे चल रहे वाहनों को रास्ता देने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।