19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

राजस्थान चुनाव में बड़ा विवाद, तीन घंटे मतदान रूका, फिर रात दस बजे तक चला

- शाम छह बजे बाद कतार लगने से तीन घंटे तक बना रहा गतिरोध- भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ वार्ता के बाद मतदान का निर्णय, सीसुब के सशस्त्र जवानों के घेरे में 53 मतदाताओं ने मत डाले

Google source verification

जोधपुर।
सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में न्यू चांदपोल रोड पर जयनारायण व्यास कॉलोनी में नगर निगम उप कार्यालय में मतदान स्थल के बाहर शाम छह बजे बाद मतदाताओं की कतार लगने से हंगामा हो गया। भाजपा व हिन्दु संगठनों के भारी विरोध के चलते करीब तीन घंटे तक मतदान रूका रहा। दोनों प्रत्याशियों के साथ एआरओ व एडीडीएम ग्रामीण की वार्ता के बाद रात 8.50 बजे मतदान शुरू करने पर सहमति बनीं। रात 9.25 बजे दुबारा मतदान शुरू किया जा सका। रात 10.15 बजे 62 मतदाताओं ने मत डाले तब मतदान समाप्त हो सका।
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वार्ड-21 में निगम उप कार्यालय में मतदान केन्द्र पर शाम 6 बजे बाद मतदाताओं की कतार लगी। मतदान केन्द्र में जगह न होने पर सभी मतदाता सड़क पर लाइन में खड़े हो गए। यह देख भाजपा समर्थक विरोध में उतर आए और हंगामा करने लगे।वे मतदान न करवाने पर अड़ गए। इसको लेकर वहां विवाद उत्पन्न हो गया।
हिन्दु संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सड़क पर करीब 120 मतदाताओं को कतार में देख ठिठक गए। सूरसागर से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जोशी भी समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए। निर्धारित समय के बाद मतदाताओं की कतार लगने पर विरोध जताने लगे। जिससे मतदान रोक दिया गया। कांग्रेस प्रत्याशी शहजाद खान भी समर्थकों के साथ मतदान स्थल आ गए। पुलिस, सीएपीएफ के सशस्त्र जवानों का भारी जाब्ता तैनात किया गया। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन, एडीसीपी नाजिम अली व अन्य पुलिस अधिकारियों ने वार्ता की, लेकिन मतदान रोकने पर अड़े रहे। जिसकी वजह से मतदान रोक दिया गया। भाजपा प्रत्याशी की ओर से रिटर्निंग अधिकारी को फर्जी मतदान की लिखित शिकायत की गई। आखिरकार मतदानस्थल पर ही दोनों प्रत्याशियों के साथ एआरओ व एडीएम ग्रामीण ने वार्ता की। आखिरकार रात 8.50 बजे मतदान की सहमति बन पाई।
कतार में लगे मतदाताओं की फोटो व वीडियोग्राफी
मतदान का निर्धारित समय पूरा होने के बावजूद मतदाता कतार में लगे थे। करीब 120 मतदाता लाइन में लगे थे। विरोध के दौरान भी यह सभी मतदाता लाइन में खड़े रहे। मतदान रूकते ही इन मतदाताओं की फोटो व वीडियोग्राफी करवा ली गई। ताकि इनमें कोई दूसरा शामिल न हो पाए। इन मतदाताओं के चारों तरफ पुलिस व सीसुब के जवान भी तैनात रहे। विरोध प्रदर्शन के दौरान हिन्दु संगठनों ने मौके पर ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
मतदाओं के चारों तरफ सीसुब के जवान लगाए
विरोध व गतिरोध के चलते तीन घंटे मतदान रूका रहा। सहमति न बनने पर वार्ता के दौरान मतदान केन्द्र पर पुर्नमतदान की बात सामने आई। इससे बचने के लिए कतार में लगे मतदाताओं से मतदान करने की सहमति बनीं। ऐसे में रात 9.25 बजे फिर मतदान शुरू हो पाया। जो 10.15 बजे पूरा हुआ। इस दौरान 62 मतदाताओं ने मतदान किया।