7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी को लेकर आई बड़ी राहत… रेगिस्तान में जल्द सुधरने वाले हैं हालात

पंजाब से छोड़ा पानी, प्रति घंटे 200 क्यूसेक बढ़ाया, 1 जून को जोधपुर पहुंचने की उम्मीदअभी कुछ दिन पेयजल सप्लाई में जारी रहेगा 72 घंटे का अंतराल  

2 min read
Google source verification
पानी को लेकर आई बड़ी राहत... रेगिस्तान में जल्द सुधरने वाले हैं हालात

पानी को लेकर आई बड़ी राहत... रेगिस्तान में जल्द सुधरने वाले हैं हालात

करीब 65 दिन की नहरबंदी और इससे Marwar में भीषण होते हालात के बीच राहत की खबर है। Punjab से Rajasthan फीडर नहर में पानी छोड़ दिया गया है। पहले किसी नुकसान से बचने के लिए महज 100 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसे प्रति घंटा 200 क्यूसेक बढ़ाया जाएगा। नहर जब पूरी क्षमता से चलेगी तो पानी जोधपुर पहुंचने में आठ दिन का समय लगेगा।

राहत की उम्मीद

वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार 29 तारीख की दोपहर तक मदासर पानी पहुंचने की संभावना है। मदासर से Rajiv Gandhi Lift Canal होते हुए जोधपुर तक पानी पहुंचने में ढाई दिन का समय लगेगा।

नहर के रास्ते की सभी डिग्गियां खाली

Indira Gandhi Nahar IGNP की पंजाब से लेकर जोधपुर के रास्ते की सभी डिग्गियां करीब खाली है। ऐसे में हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू व रास्ते में जितनी ही डिग्गियां आएगी, उनको भरते हुए पानी मदासर-जोधपुर पहुंचेगा। सामान्य तौर पर जिस पानी को पहुंचने में पांच से छह दिन लगते हैं, अब इन परििस्थतियों में आठ दिन से अधिक लग सकते हैं। शहर में वर्तमान में 11 दिन की पेयजल सप्लाई जितना पानी संचित है।

अभी 72 घंटे में जारी रहेगी पेयजल सप्लाईपानी के Jodhpur City पहुंचने में अभी समय है, ऐसे में जिला कलक्टर ने अपील जारी है। उन्होंने कहा कि जब तक पानी जोधपुर नहीं पहुंच जाता, तब तक 72 घंटे में पेयजल सप्लाई का शेडयूल जारी रहेगा। उन्हाेंने जल संचय और भामाशाहों से भी जरूरतमंद क्षेत्रों में टैंकर परिवहन से जल उपलब्ध करवाने की अपील की है।

शहर में भी आ गई टैंकर चलाने की नौबत, हांफने लगी पाइप लाइन

अब तक पेयजल संकट से ग्रामीण क्षेत्र की परेशान थे और टैंकर सप्लाई की जा रही थी। लेकिन अब शहर में भी पाइप लाइन हांफ गई है। टेल एंड के कई क्षेत्रों में पानी या तो नहीं पहुंच रहा है या फिर कम दबाव से आ रहा है। इसी कारण टैंकर आपूर्ति शुरू की जा चुकी है। अतिरिक्त जिला कलक्टर(तृतीय) हेमेन्द्र नागर के अनुसार मधुबन कॉलोनी, केके कॉलोनी, सिंधियों का बास, बकरा मण्डी, व्यास पार्क, डर्बी कॉलोनी जैसे टेल एण्ड क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार टैंकरों की सप्लाई शुरू की गई है। शहर को 18 जोन में विभक्त कर 54 प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों को नियुक्त किया है।

टैंकर के दाम भी बढ़ाए

शहर में निजी ट्यूबवेल पर भी वेटिंग चल रही है। एक ट्रैक्टर टैंकर के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। पत्रिका ने चौपासनी रोड पर ऐसे निजी ट्यूबवेल पर पानी भरने की पड़ताल की तो सामने आया कि डेढ़ से दो दिन की वेटिंग चल रही है। एक ट्रेक्टर टैंकर 10 चक्कर लगा चुका है। पहले एक फेरे के 300 रुपए तक लेते थे, अब 500 रुपए तक लिए जा रहे हैं।