10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihari award से राजस्थानी भाषा के कवि डॉ. आईदानसिंह भाटी को नवाजा जाएगा

जोधपुर ( jodhpur news.current news ) .राजस्थानी भाषा के मशहूर कवि ( Rajasthani language poet ) डॉ. आईदानसिंह भाटी ( Aaidan Singh Bhati ) को के के बिड़ला फाउंडेशन ( k k birla foundation ) के बिहारी पुरस्कार ( bihari award ) से नवाजा जाएगा। उनके कविता संग्रह 'आंख हींयै रा हरियल सपना' को वर्ष 2019 के बिहारी पुरस्कार के लिए चुना गया है।    

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Nov 29, 2019

Bihari award to famous Rajasthani poet Aaidansingh Bhati

Bihari award to famous Rajasthani poet Aaidansingh Bhati

जोधपुर ( jodhpur news.current news ) .राजस्थानी भाषा के मशहूर कवि ( Rajasthani language poet ) डॉ. आईदानसिंह भाटी ( poet dr aaidan singh bhati ) को के के बिड़ला फाउंडेशन ( k k birla foundation ) के बिहारी पुरस्कार ( bihari award ) से नवाजा जाएगा। उनके कविता संग्रह 'आंख हींयै रा हरियल सपना' को वर्ष 2019 के बिहारी पुरस्कार के लिए चुना गया है ( rajasthani news ) ।

कविताओं में एक जादुई लय, अर्जित भाषा और लोकदृृष्टि

उनके इस काव्य संग्रह में 21वीं सदी की कविताओं का चेहरा झलकता है। इन कविताओं में एक जादुई लय, अर्जित भाषा और लोकदृृष्टि झलकती है। डॉ. आईदानसिंह भाटी जोधपुर निवासी हैं और उनका जन्म जैसलमेर जिले के नोख गांव में हुआ था। जबकि उन्होंने जयनारायण विश्वविद्यालय जोधपुर से नई कविता के प्रबंध वस्तु और शिल्प विषय पर पीएच.डी की थी। वे राजकीय महाविद्यालय, बाड़मेर, पाली, बी बी रानी व जैसलमेर में पढ़ा चुके हैं।

केवल राजस्थान के लेखकों के लिए

केके बिरला फाउंडेशन की ओर से दिया जाने वाला यह पुरस्कार केवल राजस्थान के लेखकों के लिए ( literaray news ) है। इसके तहत विजेता को ढाई लाख रुपए दिए जाते हैं। पुरस्कार की निर्णायक समिति के अध्यक्ष प्रख्यात पत्रकार ओम थानवी ( journalist Om Thanvi ) हैं। उल्लेखनीय है कि वे साहित्य अकादमी व राजस्थानी भाषा साहित्य व संस्कृति अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हैं। उन्होंने महात्मा गांधी की आत्मकथा और टैगोर के काव्य का राजस्थानी में अनुवाद किया था।