21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलाड़ा ब्लॉक सीएमएचओ : 80 स्वास्थ्य केन्द्रों पर भारी पड़ रहे खाली पद

बिलाड़ा (जोधपुर). चिकित्सा विभाग ने ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक सीएमएचओ का पद तो स्थापित कर दिया लेकिन कार्यालय में स्टाफ का टोटा होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
Bilara Block CMHO: 80 health centers affected by vacant posts

बिलाड़ा ब्लॉक सीएमएचओ : 80 स्वास्थ्य केन्द्रों पर भारी पड़ रहे खाली पद

बिलाड़ा (जोधपुर). चिकित्सा विभाग ने ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक सीएमएचओ का पद तो स्थापित कर दिया लेकिन कार्यालय में स्टाफ का टोटा होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन का भी अभाव है। अकेले बीसीएमएचओ के अधीन 69 सब सेंटर, 9 पीएचसी तथा तीन सीएससी है।


बीसीएमओ का पद पीपाड़ ब्लॉक में सृजित नहीं होने से पीपाड़ के सभी ब्लॉक के सब सेंटर एवं पीएचसी यहां लगती है। उन्हें 40 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर यहां पहुंच मासिक, पखवाड़े की बैठक में आना पड़ता है इससे प्रत्येक प्रभारी का व एएनएम पूरा दिन खराब होता है।

वाहन का भी टोटा
संपूर्ण ब्लॉक में बीसीएमओ को विभाग की ओर से वाहन भी उपलब्ध कराया था जिसमें चोरों द्वारा उपकरण चुराने के दौरान गाड़ी में आग लग गई तथा गाड़ी कंडम हो गई। पिछले 8 वर्षों से गाड़ी यहां के रेफरल चिकित्सालय परिसर में खड़ी है । ऐसे में किसी सब सेंटर पर पहुंचना बीसीएमओ के लिए कितना मुश्किल होता है उसका अंदाजा लग सकता है

स्वयं का भवन नहीं
कई वर्षों तक ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय एक कमरे में चल रहा था। बाद में श्रीमरुधर केसरी रेफरल चिकित्सालय के एक वार्ड में चलता रहा। फिलहाल सरकार द्वारा मरीजों के परिजनों के लिए चिकित्सालय में एक धर्मशाला बनाई उसमें बीसीएमओ कार्यालय को शिफ्ट कर दिया गया है।

एक लिपिक के भरोसे
बीसीएमओ कार्यालय में केवल एक लिपिक का पद है। बाकी दो वरिष्ठ लिपिक के पद हटा दिए गए हैं और दूसरे पद रिक्त पड़े हैं। ऐसे में एक लिपिक ही सभी कार्य करता है। वहीं बीसीएमओ का पद भी रिक्त पड़ा है। उस पर झाक चिकित्सालय के प्रभारी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

इन्होंने कहा
मुझे यहां का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। ब्लॉक में गाड़ी नहीं होने से यदि कहीं पर सब सेंटर चेक करना हो तो निजी वाहन ले जाना पड़ता है। अधिकारियों को वाहन व कर्मचारियों के रिक्त पड़े पदों के बारे में अवगत करवा दिया गया है।
डॉ. राकेश सीरवी, कार्यवाहक ब्लॉक सीएमएचओ बिलाड़ा.


फै क्ट फाइल
ब्लॉक कार्यालय स्वीकृत वर्ष- दिसम्बर 2007
कुल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र -3
कुल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र -9
कुल उपकेन्द्र - 69

बीसीएमओ कार्यालय की स्थिति
बीसीएमओ पद रिक्त, एमओ पद रिक्त, एकाउंटेट पद रिक्त, बीएचएस पद रिक्त , कंप्यूटर ऑपरेटर पद रिक्त, चालक पद रिक्त, सीनियर तकनीकी सहायक पद रिक्त कार्यालय मेंकुल 16 पद हैं, जिनमें 8 पद रिक्त हैं।