28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बींदराजा करते रहे बार-बार सैनिटाइजर से हाथ साफ

  मास्क लगाकर नाचते झूमते बाराती गए हांफ जोधपुर में सुबह से देर रात तक सावों की धूम

less than 1 minute read
Google source verification
'बींदराजा  करते रहे बार-बार सैनिटाइजर से हाथ साफ

'बींदराजा करते रहे बार-बार सैनिटाइजर से हाथ साफ

जोधपुर. शुक्र का तारा उदित होने पर जोधपुर सहित समूचे मारवाड़ में सावों की धूम शुरू हो गई। रविवार को श्रेष्ठ मुहूर्त होने के कारण शहर के विभिन्न जगहों पर वैवाहिक आयोजन हुए। सीमित संख्या में मास्क लगे बारातियों के साथ घोड़ी पर सवार 'बींदराजाÓ भी मास्क पहनने के साथ बार बार हाथों को सेनिटाइज करते नजर आए। शहर के विभिन्न क्षेत्रों दोपहर से देर शाम तक बारातें निकलने का क्रम जारी रहा। मास्क लगे बाराती भी झूमते नजर आए लेकिन मास्क लगा होने के कारण सांस फूलने से कई जगह मात्र एक या दो मिनट की अवधि तक नाचने का क्रम रहा।
ज्योतिषियों के अनुसार सोमवार व 30 तरीख को तथा अगले माह मई में विभिन्न मुहूर्त में जोधपुर जिले और मारवाड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी संख्या में वैवाहिक आयोजन होने है लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण कई विवाह कार्यक्रम स्थगित भी कर रहे है। इससे सर्राफा व्यवसायी, मैरिज पैलेस संचालक, किराणा व्यवसायी, कंदोई, बैण्डवादक, ढोलथाली वादक, फोटोग्राफर, वीडियो शूटिंग, घोड़ी वाले, पंडित, विवाह सामग्री से जुड़े विक्रेता, पुष्प विक्रेता, पंडित, वस्त्र विक्रेता, जनरेटर संचालक सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हजारों लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है।

Story Loader