
loot cases in india, loot in jodhpur, Loot with bank employee, bit coin, crime news of jodhpur, jodhpur news, jodhpur news in hindi
जोधपुर. कर्जा उतारने के लिए कुछ युवकों ने गत दिनों जलजोग के पास सिंधी कॉलोनी से एक बैंक कर्मचारी का अपहरण कर रातभर पाइपों से मारपीट की। डरा-धमकाकर 31.84 लाख रुपए के 8.57 बिट कॉइन हथिया लिए। बैंककर्मी तीन दिन इलाज कराने के बाद शास्त्रीनगर थाने पहुंचा तो पुलिस ने पहले तो बिट कॉइन लूट की जगह मात्र अपहरण व चालीस हजार रुपए लूट की एफआइआर दर्ज की और अब जांच अधिकारी न्याय दिलाने की बजाय पीडि़त को ही आंख दिखाकर बरामदगी न करने पर अड़ा हुआ है।
मूलत: भोपालगढ़ हाल रोजगार कार्यालय के पीछे निवासी इंडियन बैंक कर्मचारी रवि गहलोत (28) ने बताया कि वह वह पहले शेयर का काम करता था। तब उसने 9.57 बिट कॉइन भी खरीद लिए थे। गत तीन जुलाई की शाम छह बजे वह सिंधी कॉलोनी में एक दुकान के बाहर अपनी कार के पास खड़ा था। तभी बिना नम्बरी कार में मौजूद एक युवक ने उसे पास बुलाया। वह जैसे ही पास पहुंचा तो पीछे से एक व्यक्ति ने धक्का देकर उसे कार में डाल दिया था और अपहरण कर ले गए थे। कार में तीन युवक आगे व दो युवक पीछे बैठे थे। युवकों ने पिस्तौल दिखाकर बैंक में आने-जाने वाले कैश और बैंक खाते में बैलेंस के बारे में भी पूछताछ की।वे उसे बाड़मेर रोड पर ले गए। आरोपियों ने मारपीट कर बिट कॉइन खाते के आइडी व पासवर्ड ले 8.57 बिट कॉइल अपने खाते में स्थानान्तरित कर लिए। आरोपियों में शामिल पर्वतसिंह ने बिट कॉइन बेचकर बालोतरा स्थित यूनियन बैंक के अपने खाते में 27.89 लाख व 3.95 लाख रुपए जमा करवा लिए। शेष बिट कॉइन अभी तक उसके पास है। आरोपियों ने चार जुलाई को तड़के चार बजे पाली में यूको बेंक के सामने उसके एटीएम कार्ड से चालीस हजार निकालने के अलावा पर्स से भी चालीस हजार रुपए छीन लिए थे। इसके बाद उसे पाली में छोड़ दिया। वह तरह जोधपुर पहुंचा और बनाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराया था।
स्वास्थ्य में सुधार होने पर बैंककर्मी 11 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराने शास्त्रीनगर थाने पहुंचा तो पुलिस ने बिट कॉइन को अवैधानिक बता एफआइआर में जिक्र नहीं करने को कहा और मात्र अपहरण व अस्सी हजार रुपए हथियाने की लिखित शिकायत लेकर पर्वतसिंह, छोटू सिंह पादरू व आठ-दस के खिलाफ मामला दर्ज किया। बयानों में पीडि़त ने बिट कॉइन हथियाने व उसको करीब 32 लाख रुपए में बेचने का आरोप लगाया था।
आरोप : थानेदार ने कहा, नहीं करूंगा बरामदगी
बैंककर्मी का कहना है कि पर्वत सिंह व एक अन्य आरोपी को पुलिस पकड़कर थाने लाई जहां उन्होंने कर्जा उतारने के लिए अपहरण कर बिट कॉइन हथियाकर बेचना स्वीकार किया था। वे उसे राशि लौटाने को तैयार हैं। पीडि़त का आरोप है कि उप निरीक्षक राजूराम व आरोपियों में सांठ-गांठ है। दोनों पक्ष चाय की होटल पर मिलते हैं। कार्रवाई की बजाय उप निरीक्षक ने पीडि़त को एक रुपया भी बरामद नहीं करने की धमकी दी है। पीडि़त ने डीसीपी (पश्चिम) समीर कुमार सिंह को परिवाद सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। राजूराम का कहना है कि जांच चल रही है। उत्तरलाई निवासी पर्वत सिंह रिमाण्ड पर है।
इनका कहना है
बैंक कर्मचारी रवि गहलोत का अपहरण कर मारपीट की गई थी। डरा-धमकाकर बिट कॉइन लेने का आरोप है। एक आरोपी रिमाण्ड पर है। फिलहाल बरामदगी नहीं है।
अमित सिहाग, थानाधिकारी, पुलिस स्टेशन शास्त्रीनगर।
Published on:
15 Jul 2018 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
