18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bitcoin : की सर्वर मशीनें लूटने के मामले में बड़ी कार्रवाई…

- तीन महीने से था फरार, पांच हजार रुपए का था इनाम

less than 1 minute read
Google source verification
bitcoin

एयरपोर्ट थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जोधपुर.

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने उचियारड़ा गांव में रूप श्री हैरिटेज स्थित मकान में चौकीदार को बंधक बनाने के बाद बिटकॉइन सर्वर की कीमती मशीनें और लेपटॉप लूटने के मामले में फरार मास्टर माइण्ड आरोपी को गिरफ्तार किया। उस पर पांच हजार रुपए का इनाम था।

पुलिस के अनुसार पाल रोड पर महादेव नगर निवासी शरद बोराणा ने उचियारड़ा में बाइपास पर रूप श्री हैरिटेज में मकान किराए पर लेकर बिटकॉइन की सर्वर मशीनें लगवाई थी। सुरक्षा के लिए चौकीदार तैनात किए गए थे। गत 4 अप्रेल की तड़के कुछ युवकों ने चौकीदार सत्यनारायण को बंधक बनाने के बाद सभी सर्वर मशीनें, लेपटॉप व चौकीदार का मोबाइल लूट लिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की गई तो एक कार संदिग्ध नजर आई। जो क्षेत्र में ही एक मकान में घुसी थी। मकान मालिक से पूछताछ में सामने आया कि बीकानेर निवासी भांजा कंवरपाल कार लेकर आया था। जो मशीनें लेकर गया था। इस आधार पर बीकानेर में दबिश देकर प्रदीप बांगड़वा और लोकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ में प्रमेन्द्रसिंह की मुख्य भूमिका सामने आई। जो फरार हो गया था। उस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इस बीच, कांस्टेबल रमेश कुमार व सुरेश को उसके संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले। इस आधार पर पुलिस ने तलाश कर बीकानेर जिले के लूणकरनसर निवासी प्रमेन्द्रसिंह पुत्र दशरथसिंह को गिरफ्तार किया गया।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग