
जिला आयोजन समिति के चुनाव में भाजपा-कांग्रेस में गठबंधन
कांग्रेस-भाजपा राजी, देहात में 13 सदस्य निर्विरोध जीते
जिला आयोजना समिति के चुनाव : शहरी क्षेत्र के सात सदस्यों के चुनाव में आमने-सामने, नहीं टिक पाए भाजपा प्रत्याशी
जोधपुर. जिला आयोजना समिति के चुनाव में देहात क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा की आपसी बातचीत से 13 सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन का मार्ग प्रशस्त हो गया। शहरी क्षेत्राें में आपस में संवाद नहीं होने के कारण भाजपा ने सभी सदस्यों के लिए अपने प्रत्याशी उतारे, लेकिन एक भी नहीं जीत पाया।
जिला आयोजन समिति के 20 सदस्यों के लिए सोमवार को चुनाव हुए। इनमें पंचायत समिति से 13 और शहरी निकायों से सात सदस्य चुने गए। शाम को परिणाम भी घोषित हो गया। नामांकन के समय देहात क्षेत्र के सदस्यों को लेकर कांग्रेस-भाजपा में संख्याबल के आधार पर सुलह हो गई। पंचायत समितियों के 13 सदस्यों में से चुनाव में कांग्रेस ने आठ और भाजपा ने चार को चुनाव में उतारा। सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए। जिला आयोजना समिति में शहरी निकायों के सात सदस्यों को लेकर कांग्रेस-भाजपा में कोई संवाद नहीं होने से दोनों पार्टियों ने अपने प्रत्याशी उतारे। इनमें से भाजपा का एक भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाया। भाजपा नेताओं का कहना है कि समिति में शहरी निकायों के प्रतिनिधियों को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई बात नहीं की गई। लिहाजा प्रत्याशी उतारने के सिवा कोई विकल़्प नहीं बचा था।
Published on:
31 Jan 2023 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
