
jodhpur mla, politicians of jodhpur, Rajasthan Ka Ran, raj election 2018, elections in Rajasthan, Rajasthan Elections 2018, jodhpur news
बिलाड़ा : आरक्षित सीट पर सुरक्षित रहे गर्ग सहायक अभियंता के पद से सेवानिवृति लेकर बिलाड़ा से 2008 में बतौर भाजपा उम्मीदवार उतरे अर्जुनलाल गर्ग ने पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए न केवल वह चुनाव बल्कि 2013 का चुनाव भी जीता। इस बार उनके सामने हैट्रिक बनाने की चुनौती है।
- सीट-अजा सुरक्षित
- उम्र-60
- पेशा-सहायक अभियंता पद से सेवानिवृत
-राजनीतिक अनुभव-2008 व 2013 में बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। एक बार विधि राज्य मंत्री पद पर रहे।
-प्रदेश में राजनीतिक आका-वसुंधरा राजे
बधाइयां लेने के बाद जयपुर रवाना
टिकट की घोषणा होने के बाद खारिया मीठापुर स्थित उनके घर में खुशियां मनाई गई। उनके घर के बाहर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। रिश्तेदारों व समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए आतिशबाजियां की और उनका मुंह मीठा करवाया। देर रात तक चलते इस सिलसिले के बाद गर्ग बधाइयां स्वीकार करने के बाद देर रात वे जयपुर रवाना हो गए। संभावना है कि यहां रहते हुए वे चुनावी रणनीति तैयार करके ही लौटेंगे।
Published on:
12 Nov 2018 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
