
jodhpur mla, politicians of jodhpur, Rajasthan Ka Ran, raj election 2018, elections in Rajasthan, Rajasthan Elections 2018, jodhpur news
जोधपुर. जोधपुर शहर विधानसभा सीट से भाजपा ने प्रत्याशी बदला है मगर परिवार नहीं। निवर्तमान विधायक कैलाश भंसाली के भतीजे अतुल भंसाली को टिकट दिया है। कैलाश भंसाली के विधायक पद के कार्यकाल में अतुल भंसाली साये के रूप में उनके साथ मौजूद रहे। स्वास्थ्य व बढ़ती उम्र के चलते कैलाश भंसाली खुद ही इस बार चुनाव नहीं लडऩे का मानस बना चुके थे। वे अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के बीच इसका जिक्र करते हुए अतुल को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर चुके थे। टिकट की दावेदारी के वक्त भी उन्होंने पार्टी आलाकमान से यही कहा था कि मुझे टिकट नहीं चाहिए मेरे भतीजे को दे दो। मेरा नेटवर्क और साख उसके काम आ जाएगी।
सीट : सामान्य
- उम्मीदवार व पार्टी : अतुल भंसाली, भाजपा
- ***** : पुरुष
- उम्र - 46
-पेशा : व्यापार
- नया चेहरा
- राजनीतिक अनुभव - नहीं
- वंशवाद - विधायक कैलाश भंसाली के भतीजे
- प्रदेश में राजनीतिक आका कौन - विधायक कैलाश भंसाली के भतीजे
- कोई आपराधिक मामला : नहीं
जमीनी कार्यकर्ता पर भरोसा जताया : अतुल
शहर विधायक कैलाश भंसाली की जगह उनके भतीजे अतुल भंसाली को टिकट मिलने पर परिजनों ने बधाई दी। अतुल भंसाली टिकट की घोषणा का इंतजार कैलाश भंसाली के शास्त्रीनगर स्थित घर पर कर रहे थे। वहीं महापौर घनश्याम ओझा के साथ कार्यकर्ताओं ने अतुल को मिठाई खिलाकर बधाई दी। अतुल ने कहा कि पार्टी ने जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को टिकट दिया है। वे भी जीत कर दिखाएंगे।
Published on:
12 Nov 2018 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
