
jodhpur mla, politicians of jodhpur, Rajasthan Ka Ran, raj election 2018, elections in Rajasthan, Rajasthan Elections 2018, jodhpur news
जोधपुर. यहां से भैराराम सियोल के टिकट काटने की मांग संगठन स्तर पर दबी जुबान में की जा रही थी। कई अफवाहें व अटकलें भी तेज थी। मगर रविवार को सूची की घोषणा के साथ ही इन चर्चाओं पर विराम लग गया। सियोल को ओसियां से दूसरी बार मौका दिया गया है। उनके सामने अपनी विधायक सीट बचाने की चुनौती है। विशेषकर ऐसे वक्त में जब संगठन में दबी जुबान उनकी खिलाफत हुई थी।
- सीट-सामान्य
- उम्र- 48
- पेशा- उद्योगपति
- राजनीतिक अनुभव- 2013 में पहली बार राजनीति में आए तथा चुनाव लड़ा।
-प्रदेश में राजनीतिक आका- वसुंधरा राजे
-कोई अपराधिक मामला - नहीं
गत दिनों मिली थी जान से मारने की धमकी
ओसियां विधायक भैराराम सियोल को बीते शुक्रवार को इंटरनेट कॉल से जान से मारने की धमकी मिली थी। इससे राजनीतिक जगत में हडक़ंप मच गया था। विधायक ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक ओपी गल्होत्रा और पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राजन दुष्यंत को अवगत कराने के साथ ही जयपुर के विधायकपुरी थाने में लिखित शिकायत दी है। विधायक सियोल ने बताया कि वे कार से जयपुर जा रहे थे। किशनगढ़ टोल के पास मोबाइल पर प्लस 4465 नम्बर से इंटरनेट कॉल आया। उस नंबर पर बात करते ही अज्ञात व्यक्ति धमकी भरे लहजे में बात करने लगा और कहा कि दो दिन के उनकी हत्या कर दी जाएगी। विधायक ने उससे नाम पूछाए लेकिन उसने नहीं बताया। तब विधायक ने उससे कहा कि बताओ कहां आना है? मैं खुद ही आ जाऊंगा। इसके जवाब में उस व्यक्ति ने फिर कहा कि वो दो दिन के अंदर उनकी हत्या कर दी जाएगी। इतना कहकर उसने फोन काट दिया। इसके तुरंत बाद विधायक ने पुलिस महानिदेशक गल्होत्रा को सूचना दी। उन्होंने पूरी जांच का आश्वासन दिया। बाद में एसपी ग्रामीण राजन दुष्यंत ने भी मामले की जानकारी ली। जयपुर पहुंचने के बाद विधायक सियोल ने विधायकपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
Published on:
12 Nov 2018 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
