13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

भाजपा के मैराथन में ठंडा पड़ा युवा कार्यकर्ताओं का जोश, सेल्फी खींचने में बिताया समय

भाजयुमो की ओर से मैराथन

Google source verification

अविनाश केवलिया/जोधपुर. केन्द्र सरकार के चार साल पूरे होने पर लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए कई आयोजन भारतीय जनता पार्टी की ओर से किए जा रहे हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव भी इसी वर्ष है ऐसे में योजनाओं का क्रेडिट लेना भी आवश्यक है। इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर शहर में मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन शास्त्री सर्किल से अशोक उद्यान तक हुई। इसमें शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी सहित नेता भी शामिल हुए। लेकिन खास बात यह है कि मैराथन में युवा कार्यकर्ताओं का अपेक्षाकृत कम जोश देखने को मिला। कई लोग सिर्फ सेल्फी लेने तक सीमित हो गए। योजनाओं के प्रचार प्रसार पर किसी का ध्यान नहीं गया। इससे पहले यह मैराथन 1 जून को होनी थी। लेकिन केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के कार्यक्रम के दौरान इसे दो दिन बाद आयोजित किया गया।