6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नड्डा एक ही दिन में 7 विधानसभा करेंगे कवर, 17 को तूफानी दौरे में तीन सभाएं और संगठनात्मक बैठक

JP Nadda Rajasthan Visit: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 17 नवम्बर को पश्चिमी राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। वे जोधपुर जिले व जैसलमेर जिले में चुनावी सभाएं करेंगे। साथ ही जोधपुर शहर में तीन विधानसभा सीटों की संगठनात्मक बैठक लेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
jp_nadda.jpg

JP Nadda Rajasthan Visit: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 17 नवम्बर को पश्चिमी राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। वे जोधपुर जिले व जैसलमेर जिले में चुनावी सभाएं करेंगे। साथ ही जोधपुर शहर में तीन विधानसभा सीटों की संगठनात्मक बैठक लेंगे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: बागियों को वॉर्निंग, 2 दिन में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सरेंडर करें, नहीं तो...

नड्डा 17 तारीख को सुबह 10.30 बजे वे विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इसके सीधे एयरपोर्ट से ही हेलीकॉप्टर के जरिये ओसियां जाएंगे। यहां से वे पिपाड़ के लिए रवाना होंगे। पिपाड़ में बिलाड़ा व भोपालगढ़ विधानसभा सीट की संयुक्त सभा लेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे जैसलमेर में भी सभा करेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर के जरिये जोधपुर आएंगे। यहां जोधपुर, सरदारपुरा व सूरसागर सीट के लिए कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक लेंगे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Chunav: ऐसा क्या हुआ कि चुनाव प्रचार के दौरान सबके सामने फूट-फूटकर रोने लगे बाबा बालकनाथ

गांव में सभा, शहर में संगठन मजबूती
भाजपा का यह प्लान कई मायने में अहम है। गांव में सभाएं करेंगे तो वहीं शहर में संगठन मजबूती पर जोर है। पहले भी भाजपा शहर में सभाएं कर चुकी है, लेकिन उसमें ज्यादा भीड़ नहीं जुटी थी। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में सभाओं के जरिये वोट बैंक को मजबूत करने का प्लान बनाया जा रहा है। दूसरी ओर शहर में कार्यकर्ताओं को सशक्त कर वोटर्स तक पहुंच बनाने का प्लान दिया जाएगा।