जोधपुर

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पूर्व CM अशोक गहलोत पर पलटवार, कहा- पंडित शब्द तो विद्वान का द्योतक

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि सचिन पायलट को लेकर गहलोत ने उन्हें नकारा निक्कमा कहा था।

less than 1 minute read
Jul 09, 2025
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पत्रकारों से  बात करते हुए।  फोटो- पत्रिका

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एक दिवसीय अल्प प्रवास पर जोधपुर पहुंचे। जहां पर सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पत्रकारों से रूबरू हुए। राठौड़ ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पंडित कहने पर मदन राठौड़ ने प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि पंडित तो विद्वान का द्योतक है, सीएम भजनलाल पंडित हैं और रहेंगे। उन्होंने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि सचिन पायलट को लेकर गहलोत ने उन्हें नकारा निक्कमा कहा था। उदयपुर फाइल फिल्म से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने का अधिकार सब को है…कोर्ट में जाने का अधिकार सबको है, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। यदि विरोध होता है तो राज्य सरकार का काम है कानून व्यवस्था बनाए रखना।

ये भी पढ़ें

मदन राठौड़ का बड़ा आरोप, वक्फ की जमीनों पर कांग्रेसी नेताओं का कब्जा, सरकार नहीं लेगी 1 इंच भी जमीन

यह वीडियो भी देखें

भाषा के आधार पर झगड़ा उचित नहीं

महाराष्ट्र में भाषा के आधार पर मारपीट के मामले में राठौड़ ने कहा कि भाषा संदेश के आदान-प्रदान का माध्यम है। मूक बधिर भी अपना संदेश इशारों में देते हैं। ऐसे में भाषा के आधार पर झगड़ा उचित नहीं है। घटना के सामने आने पर उन्होंने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री से बात की और ऐसी घटनाएं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

एसआइ भर्ती से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि जो पढ़ाई कर सही तरीके से सिलेक्ट हुए उसका हक क्यों मारा जाए, एक भी निर्दाेष को सजा नहीं मिलनी चाहिए और जो दोषी है, उसे छोड़ नहीं जाए।

ये भी पढ़ें

राजस्थान BJP में संगठन ढांचा अधूरा: 4 जिलों में क्यों नहीं बने अध्यक्ष? जानें कहां अटका है रोड़ा

Also Read
View All

अगली खबर